अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि वो कपिल शर्मा के शो पर ‘नकली हंसी’ क्यों हंसती हैं

By Aaftab Hasan

Published on:


Archana Puran Singh ने बताया, The Kapil Sharma Show के एडिटर्स उनके साथ ‘धोखा’ करते थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.

अर्चना पूरण सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ से पहले ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं.

pic
font-size
29 मार्च 2024 (Updated: 29 मार्च 2024, 19:34 IST)

Updated: 29 मार्च 2024 19:34 IST

font-size

The Great Indian Kapil Show जल्द ही Netflix पर रिलीज़ होने वाला है. Archana Puran Singh, Kapil Sharma और Sunil Grover समेत पूरी टीम शो के प्रमोशन में लगी हुई है. इस शो के ज़रिए फिर से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक-साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. उसी सिलसिले में इंटरव्यूज़ चल रहे हैं. ऐसे ही एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान अर्चना से पूछा गया कि वो खराब जोक्स पर क्यों हंसती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पहले ऐसा होता था, अब ऐसा नहीं होता. 

अर्चना पूरण सिंह ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे ‘दी कपिल शर्मा शो’ में नकली हंसी हंसने पर उनका मज़ाक उड़ाया जाता था. अर्चना ने बताया कि वह कभी भी बुरे जोक्स पर नहीं हंसी. चूंकि डायरेक्टर्स ने सोचा कि उनकी हंसी एक कमज़ोर जोक को भी ‘उठा’ सकती है, इसलिए वो लोग एपिसोड को एडिट करते समय उनकी हंसी वहां जोड़ दिया करते थे. अर्चना कई सालों से कपिल शर्मा के शो में गेस्ट जज की कुर्सी पर बैठती आईं हैं. पहले उनकी जगह नवजोत सिंह सिद्धू नज़र आते थे. अर्चना अपनी जॉब को दुनिया में सबसे अच्छी नौकरी मानती हैं और कहती हैं कि वह हंसते-हंसते पैसे कमाती हैं. मगर अपनी एडिटेड हंसी की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. उन्होंने इस पूरी ट्रोलिंग पर कहा कि ये उनकी असली हंसी नहीं है.

इस बाबत इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अर्चना ने कहा, 

“अब आप देखेंगे पिछले तीन सालों में जब से हम शो कर रहे हैं, और खासतौर पर जब हम नेटफ्लिक्स पर हैं… पहले लोग कहते थे कि मैं बुरे जोक्स पर भी हंसती थी. मैं इससे खुश नहीं थी. तब क्या होता था कि अगर किसी स्पेशल जोक में पंच नहीं था, तो वो (मेकर्स) सोचते थे कि अगर हम अर्चना की हंसी का यूज़ करेंगे तो वो पंच उठ जाएगा. लेकिन ये चीज़ हर बार काम नहीं करती थी. इस तरह वो पंच नहीं उठा, लेकिन मैं ही बैठ गई. ये मज़ेदार नहीं था, बल्कि मेरी ही आलोचना हुई. लोग सोचने लगे, ‘ये औरत पागल है, बेवजह ही हंस रही है’. इस सब से मेरी हंसी की इंटेग्रिटी पर असर पड़ा.”

अर्चना ने अपना पक्ष समझाते हुए बताया कि कैसे उनकी हंसी एक फीडबैक की तरह है. और वो अब केवल तभी हंसती हैं, जब उन्हें लगता है कि कोई जोक वाकई फनी है. अर्चना के मुताबिक पहले शो में काम करने वाले एडिटर्स हर बार कोई खराब जोक होने पर उनकी हंसी जोड़ देते थे, लेकिन अब ये सीन बदल चुका है. अर्चना ने बताया,

“अब मैं खुशी से ये बात कह सकती हूं कि बहुत कम मौके ऐसे होते हैं, जहां जोक में पंच न हो. जहां मेरी नकली हंसी जोड़ने की ज़रूरत पड़े. ये पहली बात हुई. दूसरी बात ये है कि अब कपिल सामने से कहते हैं, ‘आपको कहना चाहिए था कि ये जोक लॉन्च नहीं हुआ’. वो स्टेज पर ऐसा कहते हैं और उसे टेलीकास्ट भी करवा देते हैं. हम सबसे पहले अपने आप पर हंसते हैं और इसी वजह से दुनिया हमारे साथ हंसती है.”      

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला एपिसोड 30 मार्च, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. हर शनिवार रात 8 बजे नए एपिसोड रिलीज़ किए जाएंगे. हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर नज़र आए थे. उनके अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर, आमिर खान, फिल्म ‘चमकीला’ की टीम समेत कई मेहमान इस शो में नज़र आने वाले हैं. कुल मिलाकर बहुत इंट्रेस्टिंग लाइन-अप है. अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग इस शो में बतौर मेहमान शिरकत करेंगे. 


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं कनिका ने लिखी है


 

वीडियो: सुमोना चक्रवर्ती बोलीं- कपिल शर्मा ने मुंह का मजाक उड़ाया, अर्चना पूरन सिंह ने ये समझाया?



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment