फोर व्हीलर के ग्लास पर ब्लैक फिल्म लगाना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। इसके बाद भी कई लोग गर्मी से बचने के लिए इस फिल्म का इस्तेमाल करते हैं। फिल्म से जहां कार के अंदर धूप कम हो जाती है। तो AC की कूलिंग कैपेसिटी भी बढ़ जाती है। हालांकि, फिल्म के चक्कर में लोग ट्रैफिक नियमों को अनदेखा कर देते हैं। इसी वजह से उनके ऊपर तगड़ा चालान भी हो जाता है। दरअसल, इसी तरह की फिल्म को लेकर हरियाणा पुलिस ने अभियान शुरू किया है। ऐसे व्हीकल की फिल्म हटाने के साथ उनके ऊपर चालान की कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
ग्लास पर ब्लैक फिल्म को लेकर हरियाणा पुलिस ने बताया कि शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। जिन गाड़ियों के ग्लास पर ये फिल्म लगी है उनके ऊपर नियम का मुताबिक 10,000 रुपए तक का चालान किया जा सकता है। ऐसे में लोग कार के ग्लास पर इस फिल्म को लगाने की गलती ना करें। साथ ही, जिनकी कारों पर ये फिल्म लगी है वो उसे उतार लें। बता दें कि ब्लैक फिल्म लगाने का खर्च 200 से 300 रुपए के बीच आता है। लेकिन बाद में यही फिल्म मुसीबत का कारण बन जाती है।
कर लो मारुति की इलेक्ट्रिक कार लेने की तैयारी, एक की लॉन्च डेट नजदीक आ गई!
क्या कहता है नियम?
सरकार 19 मई, 2012 को कार में इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लास की विजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए एक नियम को लागू किया था। इसके मुताबिक, देश में कार की विंडशील्ड के सामने और पीछे के ग्लास के लिए विजिबिलिटी कम से कम 70% और विंडो के लिए 50% होनी चाहिए। यदि विजिबिलिटी निर्धारित सीमा से कम होती है। या इन पर ब्लैक फिल्म लगाकर कार विजिबिलिटी को कम किया जाता है, तो ये नियमों के खिलाफ हो जाता है। 2019 में इस नियम को तोड़ने वालों से सरकार ने 2.64 करोड़ का जुर्माना वसूला था।
बलेनो पर मिल रहा कैश+एक्सचेंज+कॉर्पोरेट डिस्काउंट; जानिए कितने रुपए बचेंगे