Mahindra की नई SUV के लिए आ गया टीजर, अप्रैल में इस दिन होगी लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा इसमें खास

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपनी अपनी एसयूवी XUV 3XO का नया टीजर वीडियो जारी किया है. 30 सेकंड के टीजर वीडियो में आंशिक रूप से मॉडल के पिछले हिस्से सहित महिंद्रा XUV 3XO की कुछ मेजर हाइलाइट्स को शोकेस किया गया है. रियर सेक्शन की बात करें तो अपकमिंग Mahindra XUV 3XO में एक फुल-विड्थ LED टेललैंप है जो वर्तमान में दुनिया भर में ट्रेंड में है. टेललैंप को करीब से देखने पर टेललैंप को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए एक डायमंड पैटर्न भी दिखाई देता है.

हालांकि, इस डायमंड पैटर्न को Mahindra XUV 3XO के काफी डिजाइन एलिमेंट्स में स्पॉट किया जा सकता है. ये पैटर्न हेडलाइट्स, फ्रंट ग्लि और सीट्स में मौजूद हैं. दरअसल, अपकमिंग महिंद्रा XUV 3XO की हेडलाइट डायमंड शेप की लगती है. बाकी डिटेल की बात करें तो महिंद्रा XUV3XO में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और कॉर्नरिंग लैंप के साथ-साथ एलईडी फॉगलाइट्स भी हैं जो हेडलाइट प्रोजेक्टर मॉड्यूल के ठीक नीचे मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: ये है भारत में Toyota की नई SUV, 7.73 लाख से है कीमत शुरू, यहां जानें टॉप 5 फीचर्स

अपकमिंग महिंद्रा XUV 3XO के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर वाइपर, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स का एक नया सेट, लेदर सीट्स और मॉडल को ज्यादा प्रीमियम दिखाने के लिए डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच लाइनिंग दिए गए हैं. अगर अपकमिंग महिंद्रा XUV 3XO, महिंद्रा XUV300 का रिप्लेमेंट निकलता है, तो हम उम्मीद करते हैं कि नया मॉडल पुराने मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शन के साथ आ सकता है. क्योंकि, XUV300 पहले से ही कंपटीटर्स की तुलना में बेहतर इंजन ऑप्शन के साथ आता है.

वर्तमान में, XUV300 में बेस 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (TCMPFi) मिलता है जो 108.6 bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, जबकि पावरफुल 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (TGDi) 128.7 bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसी तरह महिंद्रा XUV300 में मिलने वाला 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115bhp और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है. ऐसा कहा जा रहा है कि महिंद्रा 6-speed AMT गियरबॉक्स को छोड़कर 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या DCT यूनिट दे सकता है.

टीज़र वीडियो के मुताबिक, महिंद्रा XUV 3XO को 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा का यह नया मॉडल पुरानी महिंद्रा XUV300 SUV का रिप्लेसमेंट होगा. टीज़र वीडियो को करीब से देखने पर एक सील्ड फ्रंट ग्रिल और एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं. इन बातों पर गौर करें तो अपकमिंग महिंद्रा XUV 3XO एक इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो हमें उम्मीद है कि यह मॉडल Tata Punch EV और Tata Nexon EV को टक्कर देगा.

Tags: Auto News, Car, SUV



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment