Heeramandi: दो कोठों के बीच म्यूजिकल जंग और मुल्क के लिए लड़ाई लड़ती दिखेंगी तवायफें, ये है असली कहानी

By Aaftab Hasan

Published on:


संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी का ट्रेलर दिल खुश करने वाला है। कोठे पर बैठे तवायफ़ों को पहले कभी इतनी ख़ूबसूरती के साथ पेश नहीं किया गया। हीरामंडी अपने आप में सबसे खास वेब सीरीज है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रसेज एक साथ नज़र आ रही हैं। भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले एक दौर था जब हीरामंडी में तवायफ़ों की महफ़िल सजती थी। गीत गाये जाते थे, मुजरा देखने उंचे घराने के लोग लाइन में बैठे नज़र आते थे। लेकिन मुल्क की आज़ादी के लिए उठी आवाज ने हीरामंडी जिसे हीरे का बाज़ार भी कहा जाता था उसे बर्बाद कर दिया।

ये है हीरामंडी की असली कहानी

हीरामंडी-हीरे का बाज़ार एक ऐसी जगह थी जो बदनाम हो कर भी रात में सबसे ज्यादा चमकती थी। ये दौर बंटवारे से पहले का था। लेकिन बंटवारे के बाद हीरामंडी पाकिस्तान का हिस्सा बन गई। संजय लीला भंसाली उसी हीरामंडी पर ऐसी वेब सीरीज ले आये हैं जो कोठा संस्कृति के उस दौर को पर्दे पर जीवित कर देती है। हीरामंडी की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये शानदार गानों और पोएर्टी से भरी सीरीज होने वाली है। कुछ हद तक फिल्म पाकीजा से भी रेफरेंस लिया गया है। हीरामंडी में दो कोठों के बीच म्यूजिकल जंग भी दिखाई जाने की खबर है। दो घराने जो अलग तरह से तवायफ़ों के जीवन को पेश करते दिखेंगे।

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी को बनाया खास

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों की कहानी को ऐसा गढ़ते हैं कि देखने वाले को वो दौर आज का लगने लगता है। इस वेब सीरीज के साथ भी उन्होंने वही किया है। हीरामंडी की कहानी को दो कोठों के बीच म्यूजिकल जंग और फिर मुल्क की आजादी के किस्सों के साथ गढ़ा गया है। आपने किस फिल्म में देखा होगा कि एक मुजरेवाली अपना धंधा छोड़ देश के लिए जंग लड़ रही है? यही हीरामंडी की औरतें करती दिखेंगी। सीरीज की कहानी बंटवारे से पहले के देश की हालत को दिखाती है। ये कहानी पाकिस्तान के लाहौर से भारत के बंबई तक फैली हुई है।

14 साल का सपना अब हुआ सच

संजय लीला भंसाली करीब 14 सालों से हीरामंडी लो बनाने का सपना देख रहे थे। एक वक़्त ऐसा भी था जब इस प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर ने रेखा, मुमताज और माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेसेज पर विचार किया था। उस समय फैसला फिल्म बनाने का था। लेकिन डायरेक्टर साहब अपने अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हो गये और इन सालों में OTT का दबदबा कुछ ऐसा हुआ कि अब मेकर्स हीरामंडी फिल्म नहीं वेब सीरीज ले आये हैं जो 1 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment