यूट्यूबर एल्विश यादव किसी न किसी वजह से ख़बरों की हैडलाइन बने रहते हैं। पिछले सांप के जहर की तस्करी करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब रिपोर्ट है कि यूट्यूबर ने अपने लिए करोड़ों की मर्सिडीज खरीद ली है। हालांकि, इस खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स को कम ही यकीन हो रहा है। दरअसल, एल्विश की गिरफ्तारी के दौरान उनके पिता ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके बेटे पास सिर्फ किराये की गाड़ियां हैं। वो भी यूट्यूब वीडियो के लिए ली जाती हैं। इसके अलावा उनकी कमाई पर भी बड़ा खुलासा किया था। ऐसे में करोड़ो की गाड़ी ली जाने वाली खबर पर यूजर्स हंसी उड़ा रहे हैं।
नई कार खरीदने की सच्चाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश ने मर्सिडीज जी वैगन खरीदी है जिसकी कीमत 3 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। हालांकि, एल्विश के पिता रामावतार यादव के पुराने बयान के अनुसार ये गाड़ी किराये की भी हो सकती है। पिता रामावतार ने बेटे की गिरफ्तारी के दौरान कहा था ‘कि बेटा यूट्यूब वीडियो में अपने स्टंट दिखाने के लिए पुरानी कारों को किराये पर लेता था और उन्हें अपनी नई कारें बताया था।पिता ने ये भी बताया था कि उनका बेटा वीडियो शूट करने के लिए दोस्तों से कारें उधार लेता था और शूटिंग करने के बाद वापस कर दिया करता था। साथ ही ये भी साफ़ किया था कि उनके पास कोई भी जमीन या दुबई में कोई अपार्टमेंट नहीं है। ऑनलाइन वीडियोज के जरिये ही वो कमाई करते हैं। ऐसे में 3 करोड़ की कार खरीदने की खबर सच नहीं लग रही है। हालांकि, यूट्यूबर ने इस मामले में अपनी सफाई नहीं दी है।
नाम हो कर हुए बदनाम
बता दें, बिग बॉस OTT 2 का ख़िताब अपने नाम करने के बाद से ही एल्विश खबरों में बने हुए हैं। रेस्टोरेंट में लोगों को थप्पड़ मारने के साथ यूट्यूबर को बुला कर पीटने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा था। लेकिन रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने वाले मामले में उन्हें पुलिस हिरासत में रहना पड़ा। फ़िलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है।