लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, Google ने अलग अंदाज में मनाया लोकतंत्र के पर्व का जश्न

By Aaftab Hasan

Published on:


आज यानी कि 19 अप्रैल, 2024 शुक्रवार का गूगल डूडल भारत के लिए बहुत खास है, क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में 102 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई। लोकतंत्र के इस पर्व का जश्न मनाते हुए गूगल ने अलग अंदाज में डूडल पेश किया है। आज के डूडल में गूगल में दूसरे ‘O’ की जगह हाथ की पहली बाहर निकली हुई उंगली को रखा गया है। उंगली पर वह स्याही लगी हुई है जो भारत में वोट डालने का प्रतीक है। वोटर द्वारा वोट डालने के बाद उसका रिकॉर्ड रखने के लिए स्याही लगाई जाती है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, इंडोनेशिया और ब्राजील जैसे देश आते हैं। लोकसभा चुनाव के पहले फेज में करीब 8.4 करोड़ पुरुषों और 8.23 ​​करोड़ महिलाओं समेत 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर आज 1.87 लाख पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे। पहले फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होगा, जो इसे सबसे बड़ा फेज बनाता है। आज के Google Doodle पर क्लिक करने पर यूजर्स को भारत में चुनावों पर लेटेस्ट अपडेट से संबंधित सर्च रिजल्ट देखने को मिल रहा है।

देश में इस साल 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए शुरुआत 19 अप्रैल से हुई है और यह 1 जून तक 7 फेज में पूरी होगी। दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसरे फेज की 7 मई को, चौथे फेज की 13 मई को और पांचवें फेज की वोटिंग 20 मई को, छठे फेज की वोटिंग 25 मई और सातवें फेज के लिए वोटिंग 1 जून को होगी। वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

इस चुनाव में एनडीए लोकसभा में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है जिसकी सबसे बड़ी सदस्य बीजेपी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों ने इस बार ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगाया है। वहीं विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ मिलकर I.N.D.I.A. गुट का गठन किया है, जिनके बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
   

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment