इस महीने की शुरुआत में चीन में पेश किया गया Nubia Flip 5G सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। GSMArena की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Blackview Hero 10 को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसके 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 399 यूरो (लगभग 35,400 रुपये) हो सकता है। Blackview के ब्लॉग में बताया गया है कि Blackview Hero 10 में 6 nm ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 SoC 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ होगा। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 24 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
Blackview Hero 10 में 6.9 इंच AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले 2,560 x 1,080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसे अनफोल्ड करने पर इसकी मोटाई 8.8 mm की होगी। इसका वजन लगभग 198 ग्राम हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसमें फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसमें 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में डुअल सिम, ब्लूटूथ, OTG और NFC शामिल होंगे।
कंपनी के ब्लॉग में इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की सैमसंग का पहला स्थान है। कंपनी के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip को इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स को चीन की कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट से सर्टिफिकेशन मिला है। इस लिस्टिंग से इनकी चार्जिंग सपोर्ट का पता चल रहा है, जो कंपनी के Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5 में चार्जिंग सपोर्ट के समान है। इस लिस्टिंग के अनुसार, इन स्मार्टफोन्स के साथ Samsung EP-TA800 चार्जर दिया जाएगा जिससे इनमें 25 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट का संकेत मिल रहा है। ये एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Design, Specifications, Market, Demand, Sensor, Battery, Samsung, Foldable, Blackview, Storage, Nubia, Prices