जल्द लॉन्च होने वाली है Mahindra की XUV 3XO, इतनी होगी माइलेज, टीजर से आया सामने

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. महिंद्रा जल्द ही भारतीय बाजार में नई XUV300 facelift के अपग्रेड यानी XUV 3XO को लॉन्च करने जा रहा है. फिलहाल नई कार के ग्लोबल डेब्यू को कुछ दिन रह गए हैं और इससे पहले ही एक नया टीजर कंपनी ने जारी किया है. नए टीजर में फ्यूल एफिशिएंसी फीगर और स्प्रिंट टाइम का खुलासा किया गया है. लेटेस्ट टीजर के मुताबिक XUV 3XO 4.5 सेकेंड्स में ही 0-60kph की स्पीड तक जा सकेगी.

इसके अलावा टीजर में कंफर्म किया गया है कि इस अपडेटेड कॉम्पैक्ट SUV में मल्टीपल ड्राइव मोड्स मिलेंगे. टीजर से पता चलता है कि इसमें Zip और Zap वाले ड्राइव मोड्स मिलेंगे. महिंद्रा ने ये भी खुलासा किया है कि XUV 3XO में 20.1kpl का माइलेज मिलेगा. हालांकि, ये आंकड़ा डीजल इंजन के लिए होने की उम्मीद है. न कि टर्बो-पेट्रोल इंजन की. तुलनात्मक तौर पर बात करें तो टाटा नेक्सॉन डीजल की फ्यूल एफिशिएंसी 24.07kpl तक Sonet डीजल की 22.3kpl तक है.

ये भी पढ़ें: इस बाइक में है 2 ट्रक खींचने की पावर, 1,00,000 किलोमीटर चलकर भी बैटरी में रहेगा दम, 7 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

XUV 3XO पुराने मॉडल की तरह तीन इंजन ऑप्शन्स- 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 131hp, 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल और 117hp, 1.5-लीटर डीजल के साथ आएगी. 131hp टर्बो-पेट्रोल इंजन को एक नया आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.

नए XUV 3XO के टीज़र से ये भी पता चलता है कि इसमें फुली-डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. ड्राइवर डिस्प्ले 10.25-इंच का होगा. जबकि कार में XUV400 का 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा. इसके अलावा ऑफर में एक फर्स्ट-इन-क्लास पैनोरमिक सनरूफ भी होगा, जो संभवतः इस सुविधा के साथ इसे भारत में सबसे किफायती एसयूवी बना देगा.

Tags: Auto News, Car, SUV



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment