नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड हाल ही के कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में बिकने वाली कुल कारों में करीब 50 फीसदी गाड़ियां एसयूवी कैटेगरी की हैं. यही वजह है कि अब कंपनियां एसयूवी गाड़ियों को लॉन्च करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. भारत सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का एक बड़ा बाजार बनकर उभर रहा है. मार्केट में अब 8-12 लाख के बजट में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी गाडियों की जबरदस्त डिमांड है. वहीं इसी बीच अब कंपनियों ने देश के मिडिल क्लास के बजट को ध्यान में रखते हुए 8 लाख रुपये से भी कम कीमत एसयूवी को भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है.
देश में 8-9 लाख रुपये के बजट में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) सबसे ज्यादा बिकती है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने बेहतरीन डिजाइन, इंटीरियर फीचर्स और 5-स्टार की सेफ्टी के चलते काफी पॉपुलर है और इन्हीं कारणों से यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकती है. हालांकि, अब इस सेगमेंट में नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए महिंद्रा ने नेक्सॉन से भी कम कीमत पर उससे भी अधिक फीचर्स वाली कार लॉन्च कर दी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिंद्रा की ये कार कई ऐसे फीचर्स से लैस है जिससे तुलना करने पर नेक्सॉन (Tata Nexon) थोड़ी आउटडेटेड लगने लगती है.
लॉन्च हुई महिंद्रा की सबसे सस्ती कार
यहां हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं वह महिंद्रा की न्यूली लॉन्च एसयूवी XUV 3X0 है. कंपनी ने इसे मार्केट में टाटा नेक्सॉन के टक्कर में उतारा है. महिंद्रा XUV 3X0 को कंपनी ने केवल 7.5 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा
नेक्सॉन को मिलेगी कड़ी टक्कर
महिंद्रा XUV 3X0 की बात करें तो यह न केवल कीमत में नेक्सॉन से सस्ती है बल्कि इसमें नेक्सॉन से अधिक फीचर्स भी मिलते हैं. टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. XUV 3X0 में लेटेस्ट डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसमें बिलकुल नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं.
इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. इसके अलावा इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें और रिडिजाइन सेंटर कंसोल जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं.
सेफ्टी में नेक्सॉन से एक कदम आगे
सेफ्टी के लिहाज से भी महिंद्रा XUV 3X0 नेक्सॉन से आगे दिख रही है. इस साल लॉन्च हुए टाटा नेक्सॉन के लेटेस्ट फेसलिफ्ट मॉडल में भी कंपनी ने ADAS फीचर नहीं दिया है, लेकिन महिंद्रा XUV 3X0 में कंपनी ने लेवल-2 ADAS दे दिया है जिससे यह कार सेफ्टी के नजरिये से नेक्सॉन से बेहतर है. बता दें कि ADAS में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स शामिल होते हैं जिसमें लेन कीप असिस्ट, पेडस्ट्रियन सेफ्टी असिस्ट, फ्रंट कोलिजन अलर्ट, रियर कोलिजन अलर्ट और ऑटोनोमस ब्रेकिंग जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स भी मिलते हैं.
इंजन के हैं कई विकल्प
XUV 3XO तीन पावरट्रेन विकल्पों से लैस है जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का विकल्प उपलब्ध है.
.
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:34 IST