पिछले महीने कंपनी ने पूर्वी भारत में 80 लाख यूनिट्स की बिक्री को भी पार किया है। इसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के क्षेत्र शामिल हैं। HMSI ने हरियाणा के मानेसर में नई इंजन असेंबली लाइन भी शुरू की है। यह 100 cc से लेकर 300 cc तक की रेंज में प्रति दिन 600 इंजन की मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी थी। HMSI ने 48,93,522 यूनिट्स की रिकॉर्ड सेल्स की है।
हाल ही में कंपनी ने दो नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। इनमें SP160 मोटरसाइकिल और Dio 125 शामिल हैं। SP160 का प्राइस 1.18 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। Dio 125 कंपनी का एक्टिवा के बाद दूसरा 125 cc का स्कूटर है। इसका प्राइस 83,400 रुपये से 92,300 रुपये का है। HMSI ने SP125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इसका प्राइस 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह देश भर में होंडा रेड विंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। इस मोटरसाइकिल में पहले से बेहतर टैंक डिजाइन और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह Decent Blue Metallic और Heavy Grey Metallic कलर्स में उपलब्ध होगी। इसमें ब्राइट LED हेडलैम्प, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ माइलेज से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी।
SP125 स्पोर्ट्स एडिशन में 123.94 cc, सिंगल सिलेंडर BS 6, OBD2 कम्प्लायंट PGM-FI इंजन है, जो 8 kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसके साथ स्पेशल 10 वर्ष की वॉरंटी दे रही है जिसमें तीन वर्ष की स्टैंडर्ड वॉरंटी और सात वर्ष की वैकल्पिक वॉरंटी है। इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स और मोपेड बनाने में 3.4 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। दुनिया के बड़े टू-व्हीलर्स मेकर में से एक होंडा की योजना इस दशक के अंत तक 30 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने की है। कंपनी का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की कॉस्ट को भी घटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने बताया था कि वह अपनी मोटरसाइकिल्स के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए वह 2025 तक लगभग 70 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।