Vivo ने 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया V30e

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने गुरुवार को भारत में V30e को लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 SoC दिया गया है। पिछले वर्ष पेश किए गए Vivo V29e की तुलना में इसमें कुछ अपग्रेड किए गए हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

इस स्मार्टफोन के 8 GB RAM + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 27,999 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB का 29,999 रुपये है। इसे Silk Blue और Velvet Red कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 9 मई से Flipkart, Vivo के ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स के जरिए होगी। इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), IndusInd बैंक, IDFC बैंक और HDFC बैंक के कार्ड्स से खरीदने वाले कस्टमर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। 

Vivo V30e के स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 पर चलता है। कंपनी इसके लिए तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट देगी। इसका 6.78 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm Snapdragon 6 Gen 1 SoC 8 GB के RAM के साथ है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसके बैक पर Aura LED फ्लैश यूनिट दी गई है। 

इसमें फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 4G, 5G, ब्लूटूथ, GPS, GLONASS और USB Type-C पोर्ट के शामिल हैं। इसमें एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी 5,500 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लगभग 22 घंटे का YouTube स्ट्रीमिंग और लगभग 53 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है। इसका भार लगभग 179 ग्राम का है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment