नई दिल्ली. हाल ही में महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी XUV 3XO को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय किया है. यदि आप इस एसयूवी को एकमुश्त राशि चुकाकर नहीं खरीदना चाहते तो इसे आप लोन पर खरीद सकते हैं. तो आइए जानते हैं यदि आप इस एसयूवी के बेस मॉडल को लोन पर खरीदेंगे तो आपको महीने में कितने रुपये की किस्त चुकानी होगी.
महिंद्रा XUV 3XO के फाइनेंस विकल्प के बारे में जानने से पहले जान लीजिये कि इस एसयूवी में कंपनी क्या ऑफर कर रही है और मार्केट में उपलब्ध अन्य एसयूवी के मुकाबले इसमें क्या खास है.
कितनी है कीमत?
महिंद्रा XUV 3XO के बेस मॉडल MX1 1.2 L TCMPFi वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7,49,200 रुपये है, जिसमें 52,430 रुपये आरटीओ फीस और 40,320 रुपये इंश्योरेंस चार्ज जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड लगभग कीमत 8,41,750 रुपये हो जाती है.
डिजाइन
नई महिंद्रा XUV 3XO एसयूवी के डिजाइन के बारे बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल-LED हेडलाइट्स, बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ अपडेटेड बम्पर और ज्यादा एंगुलर नोज, नई डिजाइन की गई ग्रिल मिलती है. जबकि रियर में अपडेटेड टेलगेट डिजाइन है जिसमें बंपर-इंटीग्रेटेड रजिस्ट्रेशन प्लेट, फुल-वाइड LED लाइट बार और स्लीकर C-शेप्ड टेललैंप्स हैं.
फीचर्स
महिंद्रा XUV 3XO में फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट साउंड मोड, पैनोरामिक सनरूफ, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच फुली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और अन्य कई नए फीचर्स शामिल हैं.
महिंद्रा XUV 3XO फाइनेंस प्लान
यदि आप महिंद्रा XUV 3XO के बेस मॉडल को कैश पर खरीदते हैं तो आपके पास 8.42 लाख रुपये होने चाहिए. लेकिन अगर आप कुछ डाउन पेमेंट करके इसे लोन पर खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसके फाइनेंस विकल्प के बारे में बता रहे हैं. ऑनलाइन फाइनेंस प्लान के अनुसार अगर आप इस एसयूवी के लिए 1,50,000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बाकि 6,91,750 रुपये के लिए लोन लेना होगा. अगर आप लोन की अवधि 5 साल के लिए रखते हैं और बैंक की सालाना ब्याज दर 9.50% रहती है तो महीने की ईएमआई 14,360 रुपये की बनेगी. यानी आपको सभी किस्तों को मिलाकर कुल 8,61,600 रुपये की राशि बैंक को चुकानी होगी.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 13:46 IST