Swiggy, Zomato पर ‘डोमिनोज’ नाम से ऑनलाइन पिज्‍जा बेचने वाले 13 रेस्‍टोरेंट्स पर रोक

By Aaftab Hasan

Published on:


फूड डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म्‍स Swiggy और Zomato पर ‘डोमिनोज’ नाम से ऑनलाइन पिज्‍जा बेचने वाले 13 रेस्‍टोरेंट्स के खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया है। कोर्ट ने स्विगी और जोमैटो को इन रेस्‍टोरेंट्स से संबंधित लिंक हटाने का निर्देश दिया है। सभी रेस्‍टोरेंट डोमिनोज पिज्‍जा (Domino’s Pizza) के ट्रेडमार्क का इस्‍तेमाल करके फूड आइटम्‍स जैसे- पिज्‍जा बेच रहे थे। जस्टिस अनीश दयाल ने ऑर्डर पारित करते हुए स्विगी और जोमैटो से एक सप्ताह के अंदर निर्देशों का पालन करने को कहा है और जरूरी हो तो रेस्‍टारेंट्स को भी इस बारे में बताने का निर्देश दिया है। 

जिन 13 फूड आउटलेड के लिंक्‍स डाउन करने को कहा गया है, वो “Dominic Pizza”, “Dominek’s Pizza”, “Dominek Pizza”, “Domics Pizza”, “Dominick Pizza” जैसे नामों से अपने प्रोडक्‍ट बेच रहे थे। साथ ही 
“Domnick Pizza”, “Dominic’s Pizza”, “Dominics Pizza”, “Dominic’s Pizza”, “Dominik Pizza” और “Domnik Pizza” नाम का इस्‍तेमाल भी हो रहा था। 

कोर्ट ने रेस्‍टोरेंट्स से कहा है कि वो डाेमिनोज जैसे किसी मिलते-जुलते चिह्न का इस्‍तेमाल भी नहीं कर पाएंगे। डोमिनोज ने कोर्ट में याचिका दी थी। कहा था कि उसके ट्रेडमार्क का उल्‍लंघन किया जा रहा है। 

डोमिनोज की तरफ से एडवोकेट प्रवीण आनंद पेश हुए। उन्‍होंने तर्क दिया कि रेस्‍टोरेंट्स डोमिनोज के समान या वैसे ही नजर आने वाले चिह्नों का इस्‍तेमाल कर रहे थे और स्विगी व जोमैटो पर अपने पिज्‍जा आदि काे बेच रहे थे। दलील में कहा गया कि रेस्‍टोरेंट्स ने सर्च रिजल्‍ट्स का गलत फायदा उठाया। जब भी कोई यूजर ऐप पर डोमिनोज के लिए टाइपिंग करता तो ‘DOM’, ‘DOMI’, ‘DOMIN’ आदि लिखने पर उसे उन रेस्‍टोरेंज के नाम मिल जाते। 

कोर्ट के बताया गया कि कस्‍टमर्स को कई बार भ्रम हुआ, क्‍योंकि उन्‍होंने इस भरोसे पर ऑर्डर दिया कि आउटलेड डोमिनोज द्वारा ऑपरेट हो रहे थे, जबकि ऐसा बिलकुल नहीं था। खास यह है कि मामले में रेस्‍टोरेंट्स की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ। अब स्विगी व जोमैटो को सभी 13 रेस्‍टोरेंट्स के लिंक्‍स डाउन करने होंगे। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment