नई दिल्ली. वैसे तो माइलेज के मामले में हमेशा मारुति सुजुकी की ही कारों का नाम लिया जाता है, लेकिन अब केवल इसी कंपनी की कारें नहीं हैं जो अच्छा माइलेज दे रही हैं. अब माइलेज में टाटा मोटर्स की कारों ने भी अपना नाम जमाना शुरू कर दिया है. अगर बात करें टाटा मोटर्स की सबसे बेस्ट माइलेज वाली कार के बारे में तो इसकी कीमत भी काफी कम है और इसमें दमदार सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. खास बात ये है कि इसे चलाने का खर्च रॉयल एनफील्ड की किसी भी 350cc बाइक से कम है. यानी ये पेट्रोल के खर्च में भी काफी बचत करेगी.
यहां हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह टाटा की टियागो सीएनजी (Tata Tiago iCNG) है. टियागो iCNG को आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों में खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ये कार आपको चलाने में बुलेट से भी किफायती कैसे पड़ेगी.
जबरदस्त है माइलेज
आमतौर पर बुलेट 350 की ट्रैफिक में माइलेज 24-25 किलोमीटर प्रति लीटर की होती है. यानी ये बाइक 25 किलोमीटर चलने में एक लीटर पेट्रोल फूंक डालती है. वहीं टाटा टियागो iCNG की बात करें तो सीएनजी मोड में यह कार 28.06 km/kg तक की माइलेज (Tata Tiago iCNG Mileage) देती है. वहीं पेट्रोल में इसकी माइलेज 20 kmpl तक है. सिर्फ माइलेज ही नहीं यह कार कई मामलों में अपनी बराबर की कीमत में आने वाली गाड़ियों से बेहतर है.
केवल 5.65 लाख से शुरू होती है कीमत.
4-स्टार की सेफ्टी रेटिंग
यह अपने सेगमेंट और कीमत में आने वाली पहली कार है जिसमें 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग (Tata Tiago Safety Rating) मिलती है. यह देश की सबसे सुरक्षित किफायती हैचबैक है. इस कार के सभी वैरिएंट्स में दो स्टैंडर्ड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कार में मिलती है डुअल सिलेंडर टेक्नोलाॅजी.
इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा टियागो में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ मिलता है. यह इंजन सीएनजी मोड में 73.5 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. यह पहली सीएनजी कार है जिसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है.
कीमत भी आपके बजट में
टाटा टियागो की कीमत (Tata Tiago Price) इतनी है कि आप इसे आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं. इसकी कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं देश के चप्पे-चप्पे पर टाटा मोटर्स की आधिकारिक सर्विस सेंटर और वेयरहाउस मौजूद है जिसके वजह से आपको इसकी सर्विसिंग में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सेलेरियो, वैगन आर और सिट्रोन सी3 से है.
Tags: Auto News, Cars, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 11:16 IST