Apple के iPhone 16 Pro Max में हो सकता है 48 मेगापिक्सल अपग्रेडेड मेन कैमरा

By Aaftab Hasan

Published on:


अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 16 सीरीज इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से संकेत मिला है। इसके iPhone 16 Pro मॉडल्स में अपग्रेडेड कैमरा दिया जा सकता है। 

चीन के टिप्सटर OvO ने बताया है कि iPhone 16 Pro Max में अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सल Sony IMX903 मेन कैमरा और iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल Sony IMX803 कैमरा हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया जा सकता है। पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 12 मेगापिक्सल का कैमरा था। इस टिप्स्टर का कहना है कि iPhone 16 Pro Max में 5x टेलीफोटो कैमरा होगा। 

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कंपोनेंट्स की जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। कंपनी की आईफोन 15 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के CEO, Ross Young ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि एपल जल्द ही iPhone 16 और iPhone 16 Pro के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स की बड़ी संख्या में बिक्री होने का अनुमान है। TF Securities International के एनालिस्ट, Ming Chi Kuo का कहना है कि iPhone 16 Pro Max में बेहतर बैटरी दी जाएगी। इसकी बैटरी की एनर्जी डेंसिटी iPhone 15 Pro Max से अधिक होगी। इस स्मार्टफोन में एल्युमीनियम के बजाय स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल हो सकता है। 

इससे पहले टिप्सटर Majin Bu ने iPhone 16 Pro Max की डमी यूनिट्स की इमेजेज शेयर की थी। इन इमेज में इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.9 इंच का है। हालांकि, डमी यूनिट से डिस्प्ले के रिजॉल्यूशन या बेजेल्स का पता नहीं चल रहा है। इसमें  iPhone 16 Pro Max का रियर कैमरा मॉड्यूल भी iPhone 15 Pro Max से कुछ बड़ा है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि आईफोन 16 सीरीज में नया कैप्चर बटन दिया जाएगा। इसके अलावा iPhone 15 Pro मॉडल्स में दिया गया एक्शन बटन भी iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मिल सकता है। मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में iPhone 15 Pro Max सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment