Redmi Note 14 Pro को लेकर चीन के जाने माने टिप्स्टर ने बड़ा खुलासा किया है। इस सीरीज के बारे में अभी तक बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में चीन से लीक सामने आना महत्वपूर्ण है। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है कि Redmi Note 14 सीरीज में कंपनी का फोकस कैमरा परफॉर्मेंस, और फोन के स्लीक डिजाइन पर रहेगा। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी यहां टिप्स्टर ने बताए हैं। टिप्स्टर ने सुझाव दिया है कि फोन में 1.5K डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो कि एक हाई रिजॉल्यूशन पैनल होगा। इसमें हाई रिफ्रेश रेट होने की बात भी टिप्स्टर ने कही है।
Redmi Note 14 प्रो को कंपनी Qualcomm SM7635 चिप के साथ उतार सकती है। यह प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 3 के नाम से जाना जाता है। हालांकि टिप्स्टर ने यहां साफतौर पर फोन का नाम नहीं लिया है लेकिन ये स्पेसिफिकेशंस प्रो मॉडल के ही माने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि Redmi Note 13 Pro में Snapdragon 7s Gen 2 दिया गया था। इस लिहाज से बताया गया फोन प्रो मॉडल ही हो सकता है।
अन्य स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा इससे पहले आए मॉडल से लग सकता है। Redmi Note 13 Pro 5G में 6.67 इंच की CrystalRes AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, वाईफाई 2.4GHz और 5GHz, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और IR ब्लास्टर है।