Google Maps ने नदी में पहुंचा दी कार, टूरिस्ट की मुश्किल से बची जान

By Aaftab Hasan

Published on:


Google Maps का इस्तेमाल करना कुछ टूरिस्ट को इतना भारी पड़ गया कि उनकी जान पर बन आई। गूगल मैप्स को हम और आप अक्सर रास्ता खोजने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस पर 100 प्रतिशत भरोसा करना भारी पड़ सकता है। केरल में एक टूरिस्ट ग्रुप के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। ये टूरिस्ट Google Maps को फॉलो करते-करते एक नदी में उतर गए। कार बहने लगी और इनकी जान पर बन आई। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

केरल के साउथ जिले में कुरुप्पनथारा में एक टूरिस्ट ग्रुप गूगल मैप्स को फॉलो करते करते पानी की धारा में उतर गया। दरअसल जिस रोड को Google Maps में दिखा रहा था, उस पर पानी बह रहा था। घटना शुक्रवार रात की है जब चार लोगों का एक ग्रुप अलापुझा की ओर जा रहा था। इन चार लोगों में एक महिला भी थी। 

चूंकि केरल में भारी बारिश हो रही थी तो जिस रोड से ये लोग यात्रा कर रहे थे, उस पर पानी बह रहा था। क्षेत्र में नए आने वाले लोगों की इसकी जानकारी न होना लाजमी बात है। इसलिए ये लोग मैप्स को फॉलो करते करते अपने रास्ते पर बढ़ते ही चले गए। लेकिन धीरे-धीरे कार पानी की चपेट में आने लगी और डूबना शुरू हो गई। 

चारों की जान पर बन आई। फिर पास में गश्त लगाती पुलिस को इसकी खबर दी गई। उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चारों लोगों को पानी से निकाला गया। लेकिन इस दौरान इन सैलानियों की कार पानी के हवाले हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, कडुथुरुथी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन को भी बाहर खींचने का प्रयास किया जा रहा है। 

लेकिन केरल में यह कोई पहली घटना नहीं है। दो साल पहले अक्टूबर में दो युवा डॉक्टर भी इसी तरह गूगल मैप्स को फॉलो करते हुए एक नदी में जा गिरे थे। घटना के बाद केरल की पुलिस ने एहतियातन यहां पर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं कि मॉनसून के दौरान तकनीकी का इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझकर करें। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment