Car Safety Tips: इन दिनों चलती गाड़ी में आग लगने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ज्यादातर गाड़ियों में आग लापरवाही के चलते लगती है. गाड़ियों में आग लगने के ज्यादतर मामले फ्यूल या सीएनजी लीकेज या शार्ट सर्किट के चलते देखे जाते हैं. वहीं इन दिनों कार के अंदर ज्वलनशील पदार्थ रखने से भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. कार चलाने वाले लोग अक्सर अपनी गाड़ी में ऐसे कई चीज लेकर घूम रहे होते हैं जो आग लगने का कारण बन सकते हैं. लेकिन इसकी जानकारी न होने के वजह से इसके तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता.
कार चालक अक्सर गाड़ी में 10 रुपये की एक छोटी सी चीज रखते हैं जिसका इस्तेमाल वे बार-बार करते रहते हैं. लेकिन ये छोटा सा सामान कार के अंदर अगर फट जाए तो पूरी गाड़ी को फूंकने का दम रखता है. जी हां, ये छोटी सी चीज कुछ और नहीं बल्कि सिगरेट जलाने वाली लाइटर है.
क्या आप भी कार में रखते हैं सिगरेट लाइटर?
आजकल मार्केट में बेहद सस्ते चाइनीज लाइटर बिक रहे हैं जो केवल 10 रुपये में मिल जाते हैं. ये लाइटर प्लास्टिक के बने होते हैं. सस्ता होने के वजह से लोग इन्हें कई बार खरीद लेते हैं. सिगरेट पीने वालों की कार के डैशबोर्ड और कई जगह पर ये लाइटर आपको पड़े मिल जाएंगे. वैसे तो ये लाइटर नुकसान नहीं पहुंचाते लेकिन अगर धूप में ज्यादा देर छोड़ दिया जाए तो ये लीक हो सकते हैं.
कार में लाइटर रखना पड़ेगा भारी
लाइटर में ज्वलनशील गैस होती है, जो डायरेक्ट धूप में गर्म होने से फैलने लगती है. इससे लाइटर में ब्लास्ट हो सकता है जिससे कार में आग लग सकती है. चूंकि ये लाइटर प्लास्टिक के बने होते हैं इनमें गैस के लीक होने का चांस बढ़ जाता है. गर्मी के वजह से लाइटर का प्लास्टिक पिघल सकता है और लाइटर का फ्लूइड बाहर आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये आपकी सेफ्टी के लिए बहुत खतरनाक है.
कार में इन चीजों को रखने से बचें
गर्मियों के मौसम में अपनी कार में कई चीजों को रखने से बचना चाहिए. लाइटर के अलावा हैंड सैनिटाइजर को भी कार में नहीं रखना चाहिए. सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है, जिससे आग लगने का खतरा रहता है. इसके अलावा कार में किसी भी तरह का अल्कोहल स्प्रे या परफ्यूम भी नहीं रखना चाहिए. ये सभी चीजें गर्मी के कारण फैलती हैं और कंटेनर से लीक होने लगती हैं.
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 15:11 IST