नई दिल्ली. टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर अपनी कर्व (Tata Curvv) एसयूवी को 7 अगस्त को लाॅन्च करने जा रही है. यह एसयूवी 3 ऐसे फीचर्स के साथ आएगी, जो अभी तक किसी और C-सेगमेंट एसयूवी में नहीं मिल रहे हैं.
इनमें से पहला फीचर फ्लश डोर हैंडल है. इसके अलावा कार में दूसरा फीचर पावर्ड टेलगेट है जो टाटा सफारी में भी मिलता है. कार में मिलने वाला तीसरा फीचर फुल मैप व्यू है. आइये इन सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फ्लश डोर हैंडल
टाटा कर्व पहली सी-सेगमेंट एसयूवी होगी जिसमें फ्लश डोर हैंडल जैसा फीचर दिया जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल यह फीचर डी-सेगमेंट की महिंद्रा एसयूवी 700 में उपलब्ध है. इसके किफायती वैरिएंट में मैनुअल फ्लश डोर हैंडल मिलते हैं, जबकि ऊंचे वैरिएंट में ऑटोमैटिक एक्सटेंडिंग हैंडल मिलते हैं.
संभावना है कि टाटा कर्व के ऊंचे वैरिएंट में फ्लश फिटिंग डिजाइन के साथ ऑटोमैटिक डोर हैंडल दिए जाएंगे. इसके अलावा ऊंचे वैरिएंट में टच-आधारित स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल फीचर भी मिलेगा जो सेगमेंट फर्स्ट होगा.
इलेक्ट्रिक टेलगेट
टाटा कर्व में मिलने वाला अगला उपयोगी फीचर इलेक्ट्रिक टेलगेट है. टाटा सफारी से लिया गया यह फीचर कार चलाने वालों के लिए ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा. लॉन्च के समय, कर्व अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती और एकमात्र एसयूवी होगी जो यह फीचर प्रदान करेगी. उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इस फीचर को केवल ऊंचे मॉडलों में ही पेश करेगी.
फुल मैप व्यू
टाटा कर्व में मिलने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शानदार होगा. कंपनी अपनी आगामी एसयूवी में 10.25-इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रही है. यह डिस्प्ले कंपनी अपनी नेक्सन एसयूवी में भी दे रही है, जो आमतौर पर लग्जरी कारों में देखने को मिलती है. एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले का उपयोग करने वाले ग्राहक नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स/एप्पल मैप्स को मिरर कर सकते हैं.
Tags: Auto News, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:08 IST