POCO C75 लॉन्च से पहले यहां आया नजर, इन फीचर्स के साथ देगा दस्तक!

By Aaftab Hasan

Published on:


POCO कथित तौर पर POCO C75 पर काम कर रहा है। हाल ही में C75 फोन IMEI डाटाबेस में नजर आया है, जिससे पता चलता है कि POCO जल्द ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। नया POCO मॉडल पहले नजर आए Redmi 14C का रीब्रांडेड वर्जन होगा। C75 में काफी हद तक बीते साल लॉन्च हुए POCO C65 के जैसे स्पेसिफिकेशंस होंगे। यहां हम आपको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

POCO C75 Specifications

POCO C75 के इंटरनल मॉडल नंबर C3N और C3NL हैं। ये इंटरनल मॉडल नंबर Redmi 14C के इंटरनल मॉडल के समान है। हाइपरओएस सोर्स कोड के अनुसार, POCO C75 में MediaTek Helio G81 प्रोसेसर होगा। यह इस प्रोसेसर का इस्तेमाल करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। हालांकि, यह संभव है कि प्रोसेसर के नाम में कुछ बदलाव हो सकता है।

आपको बता दें कि बीते साल आए POCO C65 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर था। ऐसे में यह संभावना है कि Xiaomi नए मॉडल के लिए एक अलग प्रोसेसर के नाम का चयन कर सकता है। सटीक नाम के बावजूद यह एक MT6768 बेस्ड प्रोसेसर होगा और इसे Helio G91 Ultra के तौर पर भी लेबल किया जा सकता है। काफी हद तक POCO C75 का परफॉर्मेंस POCO C65 के समान होने की उम्मीद है। POCO C75 से जुड़े IMEI डाटाबेस में लिस्टेड अन्य मॉडल नंबर 2410FPCC5I और 2410FPCC5G हैं। POCO C75 को ग्लोबल और भारत समेत कई मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस 1.0 पर काम करेगा। सटीक लॉन्च तारीख का अभी तक खुलासा नहीं है।
 

Poco C65 Specifications

Poco C65 में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट  और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Poco C65 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक वाई-फाई, एनएफसी और ब्लूटूथ शामिल है।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment