Oppo A5 Pro का टीजर हुआ जारी, कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, जानें स्पेसिफिकेशंस

By Aaftab Hasan

Published on:


Oppo बाजार में 24 दिसंबर को Oppo A5 Pro पेश करने वाला है। कंपनी इसे “ड्यूरेबल गॉड ऑफ वॉर” के टाइटल के साथ पेश कर रही है। इस फोन की खासियत इसकी विश्वसनीय प्रदर्शन बताई जा रही है। इसके आधिकारिक टीजर से इसकी आने वाली रिलीज को लेकर उपभोक्ताओं में उत्साह उत्पन्न हो रहा है। आज, ब्रांड ने A5 प्रो के पोस्टर रिलीज कर के इसके कलर ऑप्शंस के बारे में जानकारी दी है। यहां हम आपको Oppo A5 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Oppo A5 Pro कलर ऑप्शंस

Oppo A5 Pro तीन कलर वेरिएंट्स में सैंडस्टोन पर्पल, क्वार्ट्ज व्हाइट और रॉक ब्लैक आएगा। इसके साथ ही ब्रांड द्वारा जारी की गई टीजर वीडियो में डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी के बारे में बताया गया है। यह फोन IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आ सकता है। यह फीचर इसके पिछले मॉडल Oppo A3 Pro में भी था।

Oppo A5 Pro Specifications

Oppo A5 Pro का मॉडल नंबर रिपोर्ट्स के अनुसार “PKP110” है, चीन में यह TENAA सर्टिफिकेशन पास कर चुका है। इसमें 2412 x 1080 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह 10-बिट कलर डेप्थ के साथ बेहतरीन विजुअल क्वालिटी ऑफर करेगा। इसमें 2.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7300 चिपसेट हो सकता है। डिवाइस में 12GB तक की रैम, 256GB तक की स्टोरेज और 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिल सकता है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 UI पर काम करेगा।

ड्यूरेबिलिटी और सिग्नल स्ट्रेंथ
ड्यूरेबिलिटी के साथ साथ इस फोन में बेहतरीन सिग्नल स्ट्रेंथ भी देखने को मिलेगी। खबरों के अनुसार, इसमें कंपनी द्वारा तैयार X1 नेटवर्क चिप हो सकती है, जो पहली बार Reno 13 सीरीज में देखी गई थी। यह चिप ड्यूल नेटवर्क सर्टिफिकेशन का सपोर्ट करती है और 165 मीटर दूर से भी राउटर से कनेक्ट हो सकती है। यह फीचर इस फोन को और खास बनाता है।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment