अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से Tom Cruise को सम्मानित किया गया, लेकिन लोगों ने अभिनेता को किसी और बात के लिए बधाई दी

By Aaftab Hasan

Published on:


हॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में शुमार टॉम क्रूज को बीते दिन अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रतिष्ठित लोक सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान की तस्वीरें अमरीकी नौसेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में, टॉम बूढ़े लग रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि फैंस टॉम के बूढ़े दिखने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: बेटी के जन्म के बाद एक्टिंग छोड़ने वाली थी Nicole Kidman, मां की सलाह से बच गया करियर

अमरीकी नौसेना द्वारा साझा की गयी तस्वीरों में, क्रूज नीले रंग के ऑउटफिट में सम्मान लेते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही लोगों ने क्रूज को बधाई दी। साथ ही लोगों ने उन्हें बूढ़ा दिखने पर भी बधाई दी। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई आखिरकार बूढ़ा हो गया। बधाई हो टॉम।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वाह टॉम क्रूज आखिरकार बूढ़े दिखने लगे हैं।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब हमने टॉम क्रूज को आखिरकार बूढ़ा होते देखा है। बधाई हो!!’
 

इसे भी पढ़ें: कॉन्सर्ट के दौरान Billie Eilish पर फैन ने फेंका ब्रेसलेट, सिंगर ने किसी तरह काबू किया अपना गुस्सा

अनजान लोगों को बता दें, टॉम को यह सम्मान टॉप गन, बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, ए फ्यू गुड मेन और मिशन: इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज़ में काम के माध्यम से ‘नौसेना और मरीन कॉर्प्स में उनके उत्कृष्ट योगदान’ के लिए दिया गया है। अमेरिकी नौसेना ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारे नौसेना और मरीन कॉर्प्स टीम को उनके निरंतर समर्थन के लिए टॉम क्रूज को प्रतिष्ठित सार्वजनिक सेवा पुरस्कार प्रदान करना मेरे लिए सम्मान की बात है। आपके काम ने पीढ़ियों को हमारे देश की सेवा के लिए करियर बनाने के लिए प्रेरित किया है!’





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment