YouTube ने पेश किया ऑटो डबिंग फीचर, अब किसी भी भाषा में देख पाएंगे वीडियो

By Aaftab Hasan

Published on:


YouTube अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है, जिससे क्रिएटर्स के साथ जुड़ना और ग्लोबल स्तर पर कंटेंट सर्च करना आसान हो गया है। चाहे आपको भारतीय दर्जी से पारंपरिक कपड़े सिलना सीखना हो, फ्रांस के शेफ से खाना बनाना सीखना हो या किसी अन्य देश के क्रिएटर्स को देखने में रुचि हो, इसके लिए यूट्यूब का नया ऑटो-डबिंग फीचर सभी भाषाओं में वीडियो कंटेंट को देखना आसान बनाता है।

यूट्यूब का नया ऑटो डबिंग फीचर YouTube पार्टनर प्रोग्राम के तहत हजारों चैनलों के लिए उपलब्ध है। यूट्यूब के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह फीचर शुरुआत में ज्ञान और जानकारी वाले कंटेंट के लिए शुरू किया जा रहा है और आने वाले  समय में इसे अन्य प्रकार के कंटेंट तक उपलब्ध करने का प्लान है। अगर आपको यह चेक करना है कि क्या यह फीचर आपके चैनल के लिए उपलब्ध है, तो इसके लिए एडवांस सेटिंग्स ऑप्शन पर जाना पड़ेगा। कंपनी क्रिएटर्स को पब्लिश से पहले डब को रिव्यू करने का ऑप्शन प्रदान करती है।

YouTube पर ऑटो डबिंग कैसे करता है काम

सबसे पहले अपना वीडियो अपलोड करना है। किसी भी अन्य वीडियो के जैसे आपको अपना वीडियो अपलोड करना है और YouTube ऑटोमैटिक तौर पर आपके वीडियो की भाषा का पता लगा लेगा। इसको देखते हुए प्लेटफॉर्म अन्य भाषाओं में डब वर्जन तैयार करेगा। अगर आप अपने डब किए गए वीडियो को देखना चाहते हैं, तो लैंग्वेज सेक्शन में यूट्यूब स्टूडियो ऑप्शन पर जाएं। डब को सुनें और अगर आपको वह पसंद नहीं है तो आप उसे अनपब्लिश और डिलीट भी कर सकते हैं।

ऑटो डबिंग किन भाषाओं में करता है सपोर्ट

अगर आपकी वीडियो अंग्रेजी में है तो ऑटो डबिंग इसे हिंदी, इंडोनेशियाई, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, पुर्तगाली, जापानी और स्पेनिश में डब कर सकती है। इसके अलावा अगर वीडियो इनमें से किसी भी भाषा में है, तो उसे अंग्रेजी में डब किया जा सकता है। अगर आप यह चेक करना है कि किसी वीडियो में ऑटो-डब ऑडियो ट्रैक हैं तो उसके लिए ऑटो-डब लेबल देख सकते हैं या वीडियो को असली भाषा में सुनने के लिए ट्रैक सिलेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है “ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टेक्नोलॉजी अभी भी काफी नई है और यह हमेशा सटीक नहीं होगी। हम इसे सटीक बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हो सकता है कि ट्रांसलेशन बिल्कुल सही न हो या डब हुई वॉयस सटीक जानकारी न प्रदान करे। हम आपके धैर्य को देखते हुए फीडबैक से लगातार सुधार कर रहे हैं।”



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment