जल्द शुरू होगी Flipkart Sale, सस्ते में खरीद सकते हैं AC, फ्रिज जैसे सामान, जानें पूरी डिटेल्स

By Aaftab Hasan

Published on:


ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने नई सेल का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने Super Cooling Days 2024 सेल की तारीखों का ऐलान किया है। जो जल्द ही शुरू होने वाली है। ये कंपनी की ऐनुअल सेल है, जो पिछले 6 साल से चल रही है। कंपनी हर साल इसके तहत कुछ खास ऑफर्स और डील्स का ऐलान करती है। 

फ्लिपकार्ट सेल 17 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर और फैन पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। 

इस सेल से आप सिंगल डोर, साइड बाय साइड डोर, बॉटम माउंट, फ्रोस्ट फ्री और ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर को खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल में रेफ्रिजरेटर की सेल 9,990 रुपये से शुरू होती है। यहां से आप 2 लाख रुपये तक की कीमत का फ्रीज खरीद सकते हैं। 

इन रेफ्रिजरेटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी-कन्वर्टिबल मोड्स, स्मार्ट कनेक्ट, इन बिल्ट वाटर डिस्पेंसर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर्स अफोर्डेबल प्राइस पर मिलेंगे। सेल में Samsung, LG, Whirlpool, Haier, Godrej और IFB जैसे ब्रांड्स पर अच्छी डील मिल रही है। 

वहीं इस सेल से आप AC को भी बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं। यहां से आप 25 हजार रुपये से 65 हजार रुपये की कीमत में AC को खरीद सकते हैं। सेल में 0.8 टन की क्षमता से लेकर 2 टन तक की क्षमता वाले AC मिल रहे हैं। इसमें Wi-Fi कनेक्टिविटी और दूसरे फीचर्स मिलेंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप LG, Voltas, Godrej, Daikin, Panasonic और दूसरे ब्रांड्स के AC खरीद सकेंगे। 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment