चिप बनाने वाली Nvidia का शेयर लगभग 3.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 135.58 डॉलर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर लगभग 3.33 लाख करोड़ डॉलर हो गया। हाल ही में Nvidia ने आईफोन बनाने वाली Apple को मार्केट कैपिटलाइजेशन में मात दी थी। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में लगभग 0.45 प्रतिशत की गिरावट थी। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू घटकर 3.31 लाख करोड़ डॉलर हो गई। एपल का शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरा है। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होकर लगभग 3.28 लाख करोड़ डॉलर रह गया।
Nvidia के शेयर में जोरदार तेजी से वॉल स्ट्रीट पर AI को लेकर उत्साह बढ़ा है। इससे S&P 500 और Nasdaq रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसके साथ ही वॉल स्ट्रीट पर यह सबसे अधिक ट्रेडिंग वाली कंपनी भी बन गई है। हाल ही में इसका प्रति दिन का औसत टर्नओवर लगभग 50 अरब डॉलर हो गया था। एपल, माइक्रोसॉफ्ट और Tesla के लिए यह आंकड़ा लगभग 10 अरब डॉलर का है। S&P 500 कंपनियों में सभी ट्रेडिंग में Nvidia की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 16 प्रतिशत हो गई है। इस वर्ष कंपनी का शेयर लगभग तीन गुना बढ़ा है। इसकी तुलना में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में लगभग 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
माइक्रोसॉफ्ट ने वीडियो गेमिंग मार्केट में अपनी पोजिशन को मजबूत करने के लिए Activision Blizzard को लगभग 69 अरब डॉलर में खरीदा था। इस मार्केट में जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony का पहला स्थान है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सॉफ्टवेयर और सर्विस रेंटल के बिजनेस से जुड़ी टीम में भी छंटनी की गई थी। पिछले कुछ महीनों में माइक्रोसॉफ्ट ने मिक्स्ड रिएलिटी से जुड़ी यूनिट में अपना इनवेस्टमेंट घटाया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह HoloLens को लेकर प्रतिबद्ध है। इस वर्ष की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन दो वर्षों में पहली बार एपल से अधिक हो गया था। जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ChatGPT मेकर OpenAI में इनवेस्टमेंट के जरिए बड़ा कदम उठाने से माइक्रोसॉफ्ट के शेयर प्राइस में तेजी आई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Processor, Demand, Nvidia, Artificial Intelligence, Market, Apple, Gaming, IPhone, Share, Mixed Reality, Software, Workers, Value, Prices