AI से चलेगा फ्रिज, यह अभी बताएगा कि आपकी आइसक्रीम किसने खाई

By Aaftab Hasan

Published on:


आप फ्रिज में अपनी आइसक्रीम या केक रखते हैं और अचानक आपको पता चलता है कि वह गायब हो गया, आप समझ तो जाते हैं कि घर के किसी आपके बड़े- छोटे भाई ने उसको सफाचट कर दिया है। जरा सोचिए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस जमाने में AI अगर आपको बता दे कि फ्रिज में रखा आपका केक आपके बड़े भाई ने सफाचट कर दिया है तो आप तुरंत मम्मी से शिकायत करके उसको डांट भी खिला सकते हैं और अपने लिए एक नई आइसक्रीम भी मंगा सकते हैं। 

ऐसे ही कई अत्याधुनिक फीचर के साथ सैमसंग कंपनी द्वारा रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया गया है जो आपको कई फैसिलिटी देगा। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में बहुत सारी चीज स्मार्ट होती जा रही है और अब इसमें नई कड़ी फ्रिज की है। कई बार फोन चार्ज में लगा रहता है और आप किचन में रहते हैं ऐसे में जब आपका फोन बजेगा तो फ्रीज आपको इंडिकेट कर देगा कि आपका फोन बज रहा है या फिर दरवाजे पर कोई घंटी बजा रहा है, उसकी जानकारी भी आपको आसानी से हो जाएगी। 

इतना ही नहीं आपके फ्रिज में क्या-क्या सामान रखा हुआ है उन सामानों को मिलाकर कौन सी रेसिपी बनाई जा सकती है इसकी जानकारी भी आपको आसानी से मिल जाएगी। 

AI के इस्तेमाल से आप यह समझ लीजिए की पैसे और बिजली ही नहीं बल्कि खाने की बर्बादी को भी रोका जा सकता है और आप एनवायरमेंट में अपना एक सकारात्मक रोल निभा पायेंगे। 

– विंध्यवासिनी सिंह



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment