नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक ने ‘ओला इलेक्ट्रिक रश’ कैंपेन के तहत अपनी S1 रेंज पर 15,000 रुपये तक के कई ऑफर पेश किए हैं. ये ऑफर 26 जून, 2024 तक वैलिड हैं. S1 X+ अब 89,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रुपये की फ्लैट छूट और क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक जैसे एडिशनल बेनिफिट्स शामिल हैं.
ग्राहक S1 X+ पर 5,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं. अल्टरनेट तरीके से बात करें तो S1 X+ की खरीद के लिए चुनिंदा बैंकों से लोन लेने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध है. कंपनी S1 Pro और S1 Air खरीदने वालों को 2,999 रुपये की कीमत का Ola Care+ सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रही है.
ये भी पढ़ें: Oben Ror: 40,000 के डिस्काउंट पर लाॅन्च हुई 1.50 लाख की ई-बाइक, 187KM की है रेंज
ओला केयर+ सब्सक्रिप्शन में एनुअल कॉम्प्रिहेंसिव डायग्नोसिस, सर्विस पिकअप और ड्रॉप, थेफ्ट असिस्टेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल हैं. इसके अलावा, ग्राहक S1 Pro और S1 Air के लिए चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से Ola Electric के S1 पोर्टफोलियो में 6 मॉडल्स शामिल हैं. हाल ही में लॉन्च की गई S1 X रेंज में तीन बैटरी कॉन्फ़िगरेशन शामिल हैं: 2kWh की कीमत 74,999 रुपये, 3kWh की कीमत 84,999 रुपये और 4kWh की कीमत 99,999 रुपये है. S1 Pro और S1 Air जैसे प्रीमियम मॉडल की कीमत क्रमशः 1,29,999 रुपये और 1,04,999 रुपये है.
आपको बता दें कि सभी प्रोडक्ट्स के लिए बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के 8 साल या 80,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी उपलब्ध है. ग्राहक 4,999 रुपये में किलोमीटर लिमिट को 1,00,000 किलोमीटर तक या 12,999 रुपये में 1,25,000 किलोमीटर तक बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके अतिरिक्त, 3KW का फास्ट चार्जर एक्सेसरी 29,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है.
Tags: Auto News, Electric Scooter, Electric vehicle
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 18:37 IST