Galaxy Unpacked: इन दिन होगा Samsung का पावरपैक इवेंट, Galaxy Z Series के साथ ये डिवाइस भी होंगे लॉन्च

By Aaftab Hasan

Published on:


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jun 26 2024 7:34PM

सैमसंग इस इवेंट में एक नई टैबलेट लाइनअप, गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज, गैलेक्सी रिंग और नए ईयरफोन को भी शोकेस किया जा सकता है। बता दें कि, गैलेक्सी रिंग को सबसे पहले गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2024 इवेंट में पेश किया गया था और बाद में फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में भी इसको दिखाया गया था।

भारत के साथ-साथ दुनिया भर में सैमसंग के लाखों यूजर्स हैं, जो इसके अलग-अलग डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। अपने कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी लगातार नए डिवाइस लाती रहती है। इसी सिलसिल को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ट इवेंट की तारीख की पुष्टी कर दी है, जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को पेश किए जा सकते हैं। 

बता दें कि, सैमसंग इस इवेंट में एक नई टैबलेट लाइनअप, गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज, गैलेक्सी रिंग और नए ईयरफोन को भी शोकेस किया जा सकता है। बता दें कि, गैलेक्सी रिंग को सबसे पहले गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2024 इवेंट में पेश किया गया था और बाद में फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में भी इसको दिखाया गया था। 

Galaxy Unpacked इवेंट

ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment