बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली, लेकिन आत्महत्या करने से पहले उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई। इस वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में अतुल सुभाष को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई और इस बात पर चर्चा हुई कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से कितना परेशान रहा होगा कि उसने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार को दोषी ठहराया, जिसके कारण उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा।
अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले पर कंगना रनौत का बयान
अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना ने कहा कि इस मामले की समीक्षा होनी चाहिए, साथ ही ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एक अलग निकाय का गठन किया जाना चाहिए। कंगना रनौत ने कहा कि देश स्तब्ध है।
अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना ने कहा, “जब तक शादी हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी है, तब तक सब ठीक है। लेकिन इसमें साम्यवाद, समाजवाद और एक तरह से निंदनीय नारीवाद का कीड़ा एक समस्या है।” कंगना ने कहा कि उनसे (अतुल सुभाष) करोड़ों रुपये मांगे जा रहे थे, जो उनकी क्षमता से परे था। कंगना ने कहा, “यह निंदनीय है। युवाओं पर इतना बोझ नहीं होना चाहिए। वह अपनी सैलरी से तीन से चार गुना ज्यादा दे रहे थे।”
हालांकि, इस मामले पर कंगना का आखिरी बयान सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। भाजपा सांसद ने अपने बयान के अंत में कहा कि एक गलत महिला का उदाहरण देकर हर दिन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या को नकारा नहीं जा सकता। कंगना रनौत ने कहा, “99 फीसदी शादियों में पुरुषों की गलती होती है, इसलिए ऐसी गलतियां होती हैं।”
Absurd statement by @KanganaTeam
Speaking to media #KanganaRanaut said ; “99% of marriage cases , men are at fault” pic.twitter.com/1WN5SlDpjM
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) December 11, 2024