Infinix जल्द लॉन्च करेगी Note 40S, 6.78 इंच डिस्प्ले

By Aaftab Hasan

Published on:


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Infinix का Note 40S 4G जल्द लॉन्च हो सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने भारत में Note 40 सीरीज को पेश किया था। Note 40S 4G में कुछ स्पेसिफिकेशंस इस सीरीज के समान हो सकते हैं। इसमें Halo AI लाइटिंग रिंग दिया जा सकता है। 

इस स्मार्टफोन का डिजाइन Note 40 5G और Note 40 Pro 5G के समान होगा। इसमें रियर कैमरा के लिए उठा हुआ मैटेलिक आइलैंड Halo AI लाइटिंग रिंग के साथ हो सकता है। इससे यूजर्स को चार्जिंग लेवल्स और नोटिफिकेशंस का पता चलता है। Infinix की वेबसाइट पर बताया गया है कि Note 40S 4G को Vintage Green और Obsidian Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तिथि या प्राइस की जानकारी नहीं दी गई है। 

Note 40S 4G में 3D कर्व्ड 6.78 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,436 पिक्सल) LTPS AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 550 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगी। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का 6 nm Helio G99 Ultimate होगा। इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR4X RAM और 256 GB की UFS 2.2 स्टोरेज होगी। इसके लिए दो वर्ष के OS अपग्रेड और तीन वर्ष के सिक्योरिटी अपग्रेड दिए जाएंगे। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के ल्ए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। 

हाल ही में Infinix ने देश में में ZeroBook Ultra लैपटॉप को लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Intel Core Ultra 9 तक दिए गए हैं। यह लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ है। इसमें 15.6 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले है। यह विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इस लैपटॉप की 70 Wh की बैटरी को USB Type-C पोर्ट के जरिए 100 W पर चार्ज किया जा सकता है। इसके Core Ultra 5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट का प्राइस 59,990 रुपये, Core Ultra 7 का 69,990 रुपये और Core Ultra 9 वाले वेरिएंट का 84,990 रुपये का है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए 10 जुलाई से की जाएगी। फ्लिपकार्ट ने इस लैपटॉप को HDFC बैंक के कार्ड्स से खरीदने पर 2,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की है। इस पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment