कंपनी की बिक्री में Seltos की हिस्सेदारी लगभग 32 प्रतिशत और Carens की लगभग 25 प्रतिशत की है। पिछले महीने Kia ने 3,206 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। इस वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का एक्सपोर्ट 12,000 यूनिट्स से अधिक का है। पिछले महीने Kia ने लगभग 21,300 यूनिट्स बेची हैं। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में नौ प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी है।
देश में कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसका एक्सपोर्ट 2.5 लाख व्हीकल्स से अधिक का हो गया है। कंपनी के एक्सपोर्ट में Seltos की लगभग 59 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Kia की फैक्टरी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में है। पिछले कुछ वर्षों में देश में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। Kia के एक्सपोर्ट में Sonet की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत और Carens की सात प्रतिशत की है। यह MPV Carnival और इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 की भी बिक्री करती है। हाल ही में देश में कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल्स की 9.8 लाख से अधिक यूनिट्स बेचने का दावा किया था। इसमें Seltos की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत की है। कंपनी की Sonet ने देश में चार लाख यूनिट्स की सेल्स को पार किया है। इसे चार वर्ष पहले लॉन्च किया गया था।
इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने अपडेटेड Sonet को लॉन्च किया था। Sonet को खरीदने वाले कस्टमर्स में से 63 प्रतिशत ने इसके सनरूफ वाले वेरिएंट्स को चुना है। इसके अलावा 63 प्रतिशत ने इसके पेट्रोल इंजन और लगभग 37 प्रतिशत ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन वाले वेरिएंट को खरीदा है। दक्षिण कोरिया के Hyundai Motor Group में Hyundai Motor और Kia शामिल हैं। Hyundai और Kia का टारगेट 2026 या 2027 में हाइब्रिड SUV लॉन्च करने का है। इन दोनों कंपनियों की EV को लेकर योजना भी बरकरार है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Automobile, Manufacturing, Engine, Hyundai, Market, Demand, Sales, Factory, Electric Vehicles, Plan, Kia, Andhra Pradesh, Features, Prices