नई दिल्ली. ज्यादातर कार कंपनियों के शोरूम में ग्राहकों की कमी और नई गाड़ियों के बढ़ते स्टॉक की वजह से ग्राहकों को फायदा होता नजर आ रहा है. बिक्री बढ़ाने के मकसद से होंडा इंडिया अपने मॉडलों पर लगातार आकर्षक छूट और बेनिफिट्स दे रही है. इस महीने (जुलाई 2024) के बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी और एक्सचेंज बेनिफिट्स और कॉर्पोरेट स्कीम शामिल हैं. इस बार अमेज़ पर अच्छा डिस्काउंट मिलने वाला है.
बता दें कि होंडा की सबसे छोटी सेडान अमेज़ को इस साल के अंत में पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. मतलब इसका नया एडिशन लॉन्च होगा. थर्ड जेनरेशन अमेज़ साल 2018 से बिक रहे मॉडल को रिप्लेस करेगी. यह कार दिवाली 2024 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
ये भी पढ़ें – स्कूटर है या पुष्पक विमान, कीमत देखकर फटी लोगों की आंखें, क्या है इसमें ऐसा खास?
जुलाई 2024 में होंडा की सबसे किफायती कार अमेज़ को सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. यह कार कई सालों से बिक रही है और आने वाले महीनों में एक नई मॉडल की लॉन्च होने वाली है. अमेज़ पर मिलने वाला डिस्काउंट 66,000 रुपये से 1.04 लाख रुपये के बीच है. उन ग्राहकों को जो सरकारी मान्यता प्राप्त फिटमेंट सेंटर से चुनिंदा वैरिएंट्स में CNG किट लगवाते हैं, उन्हें ईंधन CNG में बदलने पर 40,000 रुपये की राशि वापस मिल जाएगी. अमेज़ की मुकाबला मारुति डिजायर (Maruti Dzire) और हुंडई औरा (Hyundai Aura) से है. यह कार 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें मैनुअल और CVT ऑप्शन मिलते हैं.
कैसी होगी आने वाली अमेज़
दिवाली 2024 तक नई अमेज़ बाजार में आ जाएगी. कंपनी त्योहारी सीजन का भरपूर लाभ उठाना चाहेगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक City और Amaze को बनाने वाले प्लेटफॉर्म को कुछ बदलावों के साथ ही अगली Amaze में भी इस्तेमाल किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि सिटी के 2,600mm और अमेज़ के 2,650mm व्हीलबेस को काफी कम किया जा सकता है, ताकि अमेज़ की कुल लंबाई चार मीटर से कम हो सके. मौजूदा अमेज़ का व्हीलबेस 2,470mm लंबा है, हालांकि यह सिटी से 130mm कम है. इससे होंडा को भारत में अपनी कारों को बनाने के लिए 2 प्लेटफॉर्म की जगह एक प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी, जिससे कि लागत भी कम होगी.
Tags: Auto News, Car Discounts Offers
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 13:40 IST