Lava Blaze X 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, प्राइस हुआ लीक

By Aaftab Hasan

Published on:


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Lava का Blaze X 5G अगले सप्ताह देश में लॉन्च किया जाएगा। इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और प्राइस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7050 दिया जा सकता है। Blaze X 5G की 5,000 mAh की बैटरी 33 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। 

ई-कॉमर्स साइट Amazon की Prime Day सेल के दौरान इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की जाएगी। Ytechb की रिपोर्ट में बताया गया है कि Blaze X 5G को 4GB, 6GB और 8GB के RAM और 128 GB या 256 GB की स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 15,000 रुपये से कम हो सकता है। Lava ने मार्च में Blaze Curve के 8 GB के  RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,999 रुपये में पेश किया था। 

हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन को 10 जुलाई को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। इस स्मार्टफोन का एक टीजर वीडियो भी दिया था। इसमें यह रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिख रहा है। इसमें डुअल कैमरा और LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन की कैमरा यूनिट पर ’64MP’ लिखा है, जो इसका प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसमें 16 GB तक  RAM हो सकता है, जिसमें 8 GB के RAM को वर्चुअल तरीके से बढ़ाया जा सकेगा। 

इस स्मार्टफोन की दायीं साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। हाल ही में Lava ने O2 को नए कलर में उपलब्ध कराया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Unisoc T616 SoC दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Lava O2 को Imperial Green, Majestic Purple और Royal Gold में खरीदा जा सकता है। इससे पहले यह Imperial Green और Majestic Purple कलर्स में उपलब्ध था। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB के एकमात्र वेरिएंट का लॉन्च पर प्राइस 8,499 रुपये का था। इसमें 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment