Vivo Y03t को NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर V2344 के साथ देखा गया है। इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होगा। यह TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी दिखा है। Vivo Y03 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 15 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 6.56 इंच HD+ LCD स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर चलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Y03 के 4 GB + 64 GB वेरिएंट का प्राइस IDR 12,99,000 (लगभग 6,900 रुपये) और 4 GB + 128 GB का IDR 14,99,000 (लगभग 8,000 रुपये) का है। इसे इंडोनेशिया में Gem Green और Space Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Vivo की Watch 3 को IMDA वेबसाइट पर देखा गया है। इस स्मार्टवॉच के ब्लूटूथ वेरिएंट का चीन में प्राइस CNY 1,099 (लगभग 12,600 रुपये) का है। इसमें 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह BlueOS पर चलती है और इसमें Star Ring हेल्थ सेंसर दिया गया है। इसकी 505 mAh की बैटरी केवल ब्लूटूथ के विकल्प पर 16 दिन तक चल सकती है।
पिछले महीने Vivo ने कुछ मार्केट्स में Y28s 5G को लॉन्च किया था। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) का दावा है कि देश में इस स्मार्टफोन के 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 13,999 रुपये होगा। इसके 6 GB + 128 GB और 8 GB + 128 GB वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः 15,499 रुपये और 16,999 रुपये हो सकते हैं। इसे Twinkling Purple और Mocha Brown कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।