Realme 13 Pro 5G को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3988 के साथ देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग में इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है। इसे FCC पर भी देखा गया था, जिससे इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम होने का संकेत मिला था। इस वेबसाइट पर एक अन्य स्मार्टफोन को भी मॉडल नंबर RMX 3921 के साथ देखा गया था। यह Realme 13 Pro+ 5G हो सकता है। कंपनी ने बताया है कि उसके आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन Museum of Fine Arts, Boston (MFA) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस स्मार्टफोन को चार वेरिएंट्स – 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB में लाया जा सकता है। इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर भी देखा गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 हो सकता है। कंपनी की ओर से दी गई शेयर की गई इमेजेज से इसके रियर में बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ दिख रहा है।
Realme ने देश में GT 6T को नए कलर में पेश किया है। यह स्मार्टफोन नए Miracle Purple कलर के साथ इस सप्ताह शुरू होने वाली Amazon की Prime Day सेल में उपलब्ध होगा। GT 6T को मई में Fluid Silver और Razor Green कलर्स में लाया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 दिया गया है। नया कलर वेरिएंट केवल 12 GB + 256 GB और 8 GB + 256 GB वेरिएंट्स में होगा। इन वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये के हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 x 2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,000 निटस तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Sensor, Battery, Market, Processor, Specifications, Launch, Realme, Variants, Storage, Video, China, Prices