Realme 13 Pro 5G में हो सकता है 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 30 जुलाई को लॉन्च

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme जल्द ही देश में Realme 13 Pro 5G सीरीज को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में Realme 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G शामिल होंगे। Realme 13 Pro 5G चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर दिखा है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज का संकेत मिला है।  

इससे पहले यह इंडोनेशिया की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। TENAA पर इसकी लिस्टिंग मॉडल नंबर RMX3989 के साथ है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसका साइज 161.3 x 73.9 x 8.2 mm और भार लगभग 188 ग्राम का है। इसमें 16 GB तक का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5,050 mAh की बैटरी हो सकती है। 

हाल ही में इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर भी देखा गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 दिया जा सकता है। इसके Realme का पहला प्रोफेशनल AI कैमरा फोन होने का दावा किया गया है। Realme 13 Pro 5G को 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसे इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3988 के साथ देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग में इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है। इसे FCC पर भी देखा गया था, जिससे इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम होने का संकेत मिला था। इस वेबसाइट पर एक अन्य स्मार्टफोन को भी मॉडल नंबर RMX 3921 के साथ देखा गया था। यह Realme 13 Pro+ 5G हो सकता है। 

कंपनी ने बताया है कि उसके आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन Museum of Fine Arts, Boston (MFA) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसे तीन कलर्स में लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के चार वेरिएंट्स – 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB हो सकते हैं। Realme की Watch S2 को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह Realme Watch S की जगह ले सकती है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment