Windows में आया BSOD error, दुनियाभर में लोगों के पीसी-लैपटॉप हो रहे बंद, अमेरिका में उड़ानें रोकीं

By Aaftab Hasan

Published on:


Windows PC Shutdown Worldwide : दुनियाभर में लाखों की संख्‍या में विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर से जूझ रहे हैं। यह ऐसी परेशानी है, जिसके कारण लोगों के लैपटॉप या पीसी अपने आप शटडाउन या रिस्‍टार्ट हो जाते हैं। शुक्रवार सुबह से विंडोज यूजर्स इस एरर से परेशान हैं और उनका कामकाज ठप पड़ गया है। विंडोज बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट ने एक मैसेज में कहा है कि यह एरर हाल ही में आए क्राउडस्ट्राइक अपडेट (CrowdStrike update) के कारण हो रहा है।

इस बग के कारण दुनियाभर की कंपनियों में कामकाज पर असर पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकारी महकमों, प्राइवेट कंपनियों से लेकर बैंकों तक में कामकाज पर असर पड़ा है। एयरलाइन्‍स कंपनियों को भी दिक्‍कतें आ रही हैं। कई भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने सोशल मीडिया पर अपने यात्रियों से परेशानी को शेयर किया है। 
 

तमाम विंडोज यूजर अपनी दिक्‍कत को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कई लोगों ने बताया है कि उनका सिस्‍टम रिकवरी मोड पर जा रहा है, लेकिन दोबारा रिस्‍टार्ट होने में दिक्‍कत आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस सहित अमेरिका की प्रमुख एयरलाइन्स कंपनियों ने शुक्रवार सुबह अपनी उड़ानों को रोक दिया। इसकी वजह कम्‍युनिकेशंस इशू को बताया गया। 
 

Gadgets360 hindi को कुछ प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों ने बताया है कि उनके यहां एम्‍प्‍लॉइज को लैपटॉप स्‍टार्ट करने से मना किया है। 
 

What is BSOD

इसे ब्‍लैक स्‍क्रीन एरर के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी स्थिति तब आती है, जब कोई वजह विंडोज को जबरन शटडाउन या रिस्‍टार्ट करती है। इस दौरान यूजर्स को उनके लैपटॉप या पीसी पर मैसेज मिलता है कि आपके कंप्‍यूटर को नुकसान से बचाने के लिए विंडोज को बंद कर दिया गया है। ऐसे मैसेज दूसरी वजहों से भी मिलते हैं। मसलन- किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के इशू के कारण। शुक्रवार को सामने आई दिक्‍कत विंडोज की इंटरनल प्रॉब्‍लम नजर आ रही है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment