लॉन्च होते ही इन गाड़ियों का रहा है बोलबाला, इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग!

By Kashif Hasan

Published on:


अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए इंडियन मार्केट में किस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वैसे तो भारतीय बाजार में हैटबैक सेग्मेंट की हमेशा से डिमांड में रही है। क्योंकि ये कार कम कीमत, लो- लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज देती है। इस सेग्मेंट में मारुति सुजुकी ही डिमांड में है। बता दें कि, बीते जून में भी मारुति की एक कार ने लॉन्च होते बाजार में गर्दा उड़ा दिया और सबसे ज्याजा बेस्ट सेलिंग हैचबैक बन गई। आइए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं।

पांचवे स्थान पर हुंडई i20

जून के महीने में हुंडई आई20 पांचवे पायदान पर रही। अब तक इसके कुल 5,315 यूनिट्स की ब्रिकी की गई। जो पिछले साल के जून में बेची गई 6,162 यूनिट्स के मुकाबले – 13% ज्यादा है।

चौथी स्थान पर मारुति ऑल्टो K10

पिछले महीने जून में मारुति ऑल्टो की बिक्री में 31% की गिरावाट देखी गई। इस दौरान इसके कुल 7,775 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जो पिछले साल जून में 11,323 यूनिट्स थी।

तीसरे नबंर पर है मारुति वैगनर 

मारुति की टॉल ब्वॉय तीसरे पायदान पर है। जून में इसके कुल 13,700 यूनिट्स की है। जो पिछले साल जून में बेचे गए 17,481 यूनिट्स के मुकाबले 21% कम है।

दूसरे स्थान पर है मारुति बलेनो

सबसे पसंदीदा हैचबैक मारुति बलेनो की रफ्तार बनी हुई है और दूसरे पायदान पर है। जून में इसके 14,895 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल जून में बेचे गए 14,077 से थोड़ा ज्यादा हैं। 

नबंर वन रही मारुति स्विफ्ट 

अभी हाल ही में लॉन्च हुआ स्विफ्ट नंबर एक की पोजिशन पर है। जून में इसके कुल 16,422 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो पिछले साल के जून में बेचे गए 15,955 यूनिट्स के मुकाबले 2.93% ज्यादा है।



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment