Amazon Prime Day 2024 Sale में iPhone 13 मात्र Rs 47,799 में खरीदें

By Aaftab Hasan

Published on:


Amazon Prime Day 2024 सेल मध्यरात्रि से शुरू हो चुकी है। यह सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है। सेल में पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप iPhone 13 खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह फोन खरीदने का बढ़िया मौका है। कंपनी इस फोन पर भारी छूट दे रही है। फोन में A15 Bionic चिप लगी है। यह 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। फोन पर डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं जो योग्य बैंक कार्ड के माध्यम से लागू होते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।
 

Amazon Prime Day 2024 Sale: iPhone 13 (128GB) Price Discount

iPhone 13 का वर्तमान में लिस्टेड प्राइस 48,799 रुपये है। अमेजन सेल में फोन खरीद के लिए उपलब्ध है। इसका लॉन्च प्राइस 79,990 रुपये था लेकिन अब इसकी कीमत काफी कम हो चुकी है। MRP की बात करें तो यह 59,900 रुपये है। लेकिन ई-कॉमर्स कंपनी इस पर कुछ ऑफर्स दे रही है जिनकी मदद से फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड या ICICI बैंक के डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर आप फोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जिससे इसकी प्रभावी कीमत 47,799 रुपये हो जाती है।  

इतना ही नहीं, इसके साथ में एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठाया जा सकता है। पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर 44,050 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। लेकिन, बड़ा एक्सचेंज बोनस के पाने के लिए आपको हाल ही में लॉन्च हुआ कोई हाई एंड स्मार्टफोन एक्सचेंज करना होगा। 
 

iPhone 13 Specifications

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में A15 Bionic चिप लगी है। कंपनी ने रैम और बैटरी की जानकारी नहीं दी है। यह सॉफ्टवेयर अपडेट के लिहाज से iOS 17.2 तक अपडेट लेता रहेगा जो कि एपल ओएस का लेटेस्ट वर्जन है। 

इसके कैमरा की बात करें तो डिवाइस में रियर में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा मिलता है। 5G, 4G LTE, और Bluetooth 5 की कनेक्टिविटी इसमें मिल जाती है। फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है। 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment