अमेरिका में लगे ‘बुलेट ATM’… पेमेंट करो, निकलने लगेंगी गोलियां, देखें Video

By Aaftab Hasan

Published on:


Bullet ATM in America : अमेरिका में गन कल्‍चर कितना भयावह हो चुका है, इसका उदाहरण बीते दिनों देखने को मिला, जब पूर्व अम‍ेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया। एक 20 साल के लड़के ने उन पर गोली चलाई जो कान को छूती हुई निकल गई। अमेरिका में बंदूक और गोलियां खरीदना बहुत आसान है और अब तो वहां ‘ATM’ से भी गोलियां निकाली जा सकती हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका के तीन राज्‍यों में ग्रॉसरी शॉप्‍स पर गोलियों की वेंडिंग मशीनें शुरू की गई हैं।  

ये मशीनें, ड्रिंक वेंडिंग मशीनों की तरह ही काम करती हैं। टेक्‍सास, अल्‍बामा और ओक्लाहोमा में कुछ ग्रॉसरी शॉप्‍स पर इन्‍हें लगाया गया है। कस्‍टमर अपनी आईडी को स्‍कैन करके मशीनों से बुलेट्स निकाल सकते हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन राउंड्स (American Rounds) नाम की कंपनी ने इन मशीनों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग की है। कंपनी का दावा है कि मशीनों को यूज करना बहुत आसान है। ये एटीएम की तरह ही काम करती हैं। कंपनी की वेबसाइट कहती है, हमारे ऑटोमेटेड बारूद डिस्पेंसर 24/7 उपलब्ध हैं। इससे सुनिश्चित होता है कि आप अपनी जरूरत के समय गोला-बारूद खरीद सकते हैं। लोगों को स्‍टोर खुलने और बंद करने का इंतजार नहीं करना है। 

 

18 साल से ज्‍यादा होनी चाहिए उम्र 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बुलेट वेंडिंग मशीनें अपने ग्राहक की पहचान करने के लिए ‘बिल्ट-इन एआई तकनीक, कार्ड स्कैनिंग कैपिबिलिटी और फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर’ का इस्‍तेमाल करती हैं। मशीनें यह भी सुनिश्चित करती हैं कि गोलियां खरीदने वाले की उम्र 18 साल से ज्‍यादा ना हो। 

ग्राहकों को मशीन की टचस्क्रीन पर वो बुलेट सिलेक्‍ट करनी होती है, जो वह खरीदना चाहते हैं। उसके बाद वेंडिंग मशीन के निचले हिस्‍से में बने छेद से गोलियां निकाली जाती हैं। वेंडिंग मशीन लगाने वाली कंपनी इन मशीनों को अमेरिका के बाकी राज्‍यों में इंस्‍टॉल करने की योजना बना रही है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment