अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल में फैशन, एक्सेसरी, होम अप्लायंसेज और इसी तरह कई और प्रोडक्ट्स पर छूट दी जाएगी। डिस्काउंट ऑफर के अलावा यहां नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा सेल में बैंक आधारित डिस्काउंट भी मिलेगा।
Amazon ने इस सेल के लिए SBI बैंक के साथ भागीदारी की है। जिसके तहत सेल के दौरान प्रोडक्ट्स की खरीद पर कंपनी इंस्टेंट डिस्काउंट देगी। बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, या EMI पर्चेज पर यूजर्स को 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर भी रहेगा।
iQoo, Xiaomi, और OnePlus जैसे ब्रैंड्स ने भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। इन कंपनियों के स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है। iQoo Z9 Lite 5G और iQoo Neo 9 Pro पर भी भारी छूट मिल सकती है। इलेक्ट्रोनिक्स के लिए एक्सेसरी इस सेल में 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट में मिल सकती हैं। Dell 15 लैपटॉप 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर के साथ ऑफर के तहत उपलब्ध होगा। इसके अलावा Honor Pad 9 टैबलेट पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
Noise Ultra 3 Luminary स्मार्टवॉच और Boat Airdopes 141 ईयरबड्स भी इस सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होंगे। किताबों, खिलौनों, और गेमिंग प्रोडक्ट्स पर भी 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट रहेगा। फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है। Amazon ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत छूट मिल सकती है।
Samsung, Sony, LG, और Xiaomi के TV सेल में 65 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। होम अप्लायंसेज पर 65 प्रतिशत, और ट्रेवल बुकिंग पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट यहां मिल सकता है। सेल कब तक चलेगी अभी इस बात का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। अमेजन की प्राइम मेंबरशिप 1499 रुपये प्रतिवर्ष के चार्ज पर, और 299 रुपये प्रति महीने के चार्ज पर खरीदी जा सकती है।