मारुति की इस फेमस कार के पुर्जे में खराबी, कंपनी ने वापस बुलाए 2555 मॉडल

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार Alto K10 के 2555 मॉडल वापस बुलाए हैं. कंपनी ने इन अल्टो के इन मॉडल्स में डिफेक्ट का संदेह जताया है. मारुति सुजुकी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अल्टो कार के स्टीयरिंग गियर बॉक्स असेंबली में खराबी है.

मारुति ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा, “अल्टो कार में यह खराबी बहुत ही दुर्लभ है जिसे कार की ऑपरेशनल कैपिसिटी प्रभावित हो सकती है. इसलिए सावधानी बरतते हुए, प्रभावित वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे पार्ट बदले जाने तक वाहन न चलाएं और उपयोग न करें.”

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 10:06 IST



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment