हॉलीवुड की स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट का विएना में होने वाला कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्मघाती हमले की सूचना मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है। बता दें, विएना में इस हफ्ते टेलर के तीन शो होने वाले थे, जिन्हें रद्द कर दिया गया है। आखिरी मिनट पर रद्द हुए आज के शो के बाद फैंस वेन्यू के बाहर गाना गाते नजर आए। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने एक 19 वर्षीय ऑस्ट्रियाई लड़के को हिरासत में लिया है, जिसने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करके स्विफ्ट के कॉन्सर्ट के बाहर लोगों की हत्या करने की साजिश काबुल की थी। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने लड़के के घर जाकर उसे गिरफ्तार किया। छानबीन के दौरान पुलिस को लड़के के घर से रासायनिक पदार्थ और तकनीकी उपकरण मिले हैं, जो उसकी ठोस तैयारी को दर्शाते हैं।
इसे भी पढ़ें: नशे में धुत होकर BTS के Suga ने चलाया इलेक्ट्रिक किकबोर्ड, फैंस हुए नाराज, पुलिस ने रद्द किया लाइसेंस
घरेलू खुफिया एजेंसी (डीएसएन) के प्रमुख उमर हैजावी-पिर्चनर ने बताया, ‘उसने कहा कि वह विस्फोटकों और चाकुओं का उपयोग करके हमला करने का इरादा रखता था।’ उन्होंने आगे बताया कि उसका उद्देश्य कॉन्सर्ट के दौरान खुद को और बड़ी संख्या में लोगों को मारना था, या तो आज या कल।
इसे भी पढ़ें: Only Murders in the Building के लिए सेलेना गोमेज को मिला उनका पहला Emmy Acting Nomination
कुरियर अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि संदिग्ध ने अपने पूर्व कार्यस्थल, टर्निट्ज़ में स्थित एक धातु प्रसंस्करण कंपनी से रसायन चुराए थे और बम बनाने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध ने हाल ही में अपना रूप बदला था। वह ऑनलाइन इस्लामवादी प्रचार को देख रहा था और साझा कर रहा था। उसने यह भी कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी, लेकिन अल कायदा के प्रति भी उसकी सहानुभूति थी।