Whatsapp पर ट्रैफिक चालान भेजने की प्रक्रिया दिल्ली में जल्द शुरू हो सकती है। दिल्ली में ट्र्रैफिक के बढ़ते बोझ, और नियमों के हो रहे उल्लंघन को देखते हुए गर्वनर की ओर से आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक चालान मैसेंजर ऐप पर भेजे जाएंगे। PTI के मुताबिक, एलजी सक्सेना ने दिल्ली में रोडसाइड, फ्लाईओवर पर अवैध पार्किंग आदि को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया है।
एक मीटिंग के दौरान एलजी की ओर से कहा गया कि दिल्ली में जगह-जगह वाहनों की अवैध पार्किंग देखने को मिलती है। फ्लाईओवर पर बसें खड़ी रहती हैं। इससे अन्य लोगों को परेशानी होती है, साथ ही व्हीकल से निकलने वाला धुंआ प्रदूषण को और बढ़ाता है। एलजी ने मीटिंग के दौरान कहा कि ट्रैफिक पुलिस ये सुनिश्चित करे कि सड़कों पर नियमों का पालन हो। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती हो, विभाग की ओर से ज्वॉइंट टीम का गठन किया जाए। यह सुनिश्चित हो कि सड़कों पर कमर्शियल व्हीकल ओवरलोड होकर न चलें, साथ ही सवारी बसों में क्षमता से ज्यादा सवारियां न भरी हों।
Whatsapp पर ट्रैफिक चालान शुरू करने के पीछे मकसद है कि जिस व्यक्ति का चालान हो उसे जल्द से जल्द इसकी सूचना प्राप्त हो सके, यानी नियमों का उल्लंघन करने वालों के पास तुरंत प्रभाव से चालान पहुंचना चाहिए। इससे चालान प्राप्तकर्ता को चालान भरने की सुविधा भी होगी। वह कहीं से भी, किसी भी समय चालान भर सकेगा। इससे लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी भी आएगी। अब देखना होगा कि इस नई पहले से दिल्ली के निवासियों और यहां के ट्रैफिक हालातों पर क्या असर पड़ता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।