सरकार ने Microsoft विंडोज यूजर्स के लिए जारी की चेतवानी, नजरअंदाज करने से बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं

By Aaftab Hasan

Published on:


जब से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स को फॉल्टी क्राउडस्ट्राइक अपडेट की वजह से मेजर आउटेज का सामना करना पड़ा है तब से विंडोज यूजर्स हर लेटेस्ट अपडेट को लेकर सावधान हैं। हालांकि, क्राउडास्ट्राइक आउटेज बहुत कम स्थितियों में देखा जा सकात है। इसलिए हर विंडोज यूजर्स को सिस्टम में मौजूद खामियों को दूर करने के लिए लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है। यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौघोगिकी मंत्रालय के तह काम करने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी टीम ने भारत में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है। CERT-In के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में कई तरह की खामियां पाई गई हैं, इन खामियों की वजह से अटैकर टारगेटेड सिस्टम को लेकर छेड़छाड़ कर सकते हैं। CERT-In की ओर से यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध होने तक वेंडर की ओर से दी जा रही रिकमेंडेशन पर ही काम करें। 

इन खामियों से प्रभावित विंडोज के प्रोडक्ट की लिस्ट यहां देखें

Windows server 2016 (Server core Installation)

Windows server 2016

Windows 10 version 1607 for x 64-based syste

Windows 10 version 1607 for 32-bit systems 

Windows 10 version x 64 based systems

Windows 10 version 32-bit systems 

Windows 10 version  24H2 for x64-based systems

Windows 10 version 24H2 for ARM64-based systems

Windows server 2022, 23H2 edition

Window 11 version 23H2 for x64-based systems

Windows 11 version 23H2 for ARM 64-based systems

Window 10 version 22h2 for 32 bit systems

Window 10 version 22h2 for  64-based systems 

CERT-In ने कहा है कि फिलहाल इन खामियों को दूर करने के लिए कोई सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही कोई अपडेट जारी करेगा। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सपोर्ट पेज पर इन खामियों से बचने के लिए टिप्स भी दिए हैं।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment