Apple के iPhone 16 Pro मॉडल्स की भारत में असेंबलिंग करेगी Foxconn!

By Aaftab Hasan

Published on:


अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 16 सीरीज अगले महीने लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन्स की पहली बार देश में असेंबलिंग की जा सकती है। एपल ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा शिफ्ट करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत भारत में कंपनी के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई जा सकती है। 

ऐसी रिपोर्ट है कि Apple ने अपनी फैक्टरियों में वर्कर्स को एक नए मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने देश में 2017 में iPhone SE के साथ मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद iPhone 13 और iPhone 14 भी देश में बनाए गए थे। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग एपल के लिए महत्वपूर्ण होगी। यह पहली बार होगी कि कंपनी अपने iPhone के Pro मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन से बाहर करेगी। चीन में इन स्मार्टफोन्स को एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स Foxconn, Pegatron और Wistron बनाती हैं। 

पिछले वर्ष पेश की गई iPhone 15 सीरीज के iPhone 15 और iPhone 15 Plus को भी देश में बनाया गया था। हाल ही में टिप्सटर Sonny Dickson (@SonnyDickson) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर iPhone 16 Pro के कलर ऑप्शंस को डमी यूनिट्स के इमेज के साथ शेयर किया था। इन कलर्स में व्हाइट, ग्रे गोल्ड और ब्लैक शामिल हैं। इस इमेज से  iPhone 16 Pro में डायग्नल तरीके से लगे रियर कैमरा दिख रहे हैं। iPhone 16 Pro में iPhone 15 Pro के ब्लू टाइटेनियम कलर की जगह नया गोल्ड कलर ले सकता है। 

इससे पहले टिप्सटर Instant Digital ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि iPhone 16 Pro मॉडल्स में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro में 3,577 mAh और iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने आगामी आईफोन सीरीज की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है। आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप मिल सकता है। आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40 W वायर्ड चार्जिंग और MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। 

 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment