Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2 जल्द हो सकते हैं लॉन्च

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno के Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स का डिजाइन एक प्रमोशनल बैनर के जरिए ऑनलाइन लीक हुआ है। इस बैनर में इनके लिए प्री-ऑर्डर की तिथि और ऑफर्स की भी जानकारी दी गई है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Tecno की Ghana की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक प्रमोशनल बैनर शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर्स 19 अगस्त से 24 अगस्त तक खुले रहेंगे। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इस बैनर से Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। Tecno Phantom V Fold 2 में रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें तीन कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। 

यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन 180 डिग्री तक खुलता है। इसकी बाहरी स्क्रीन में सेंटर पर फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट दिया गया है। इसके नीचे कोने पर USB Type-C पोर्ट है। Tecno Phantom V Flip 2 में रेक्टैंगुलर कवर स्क्रीन और दो सर्कुलर रियर कैमरा यूनिट दी गई हैं। इन स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होगा। हाल ही में फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट मॉडल नंबर AE11 के साथ एक क्लैमशेल स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। यह Tecno Phantom V Flip 2 हो सकता है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन में 4,590 mAh की बैटरी होने का पता चला है। इसकी बैटरी 70 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। यह 8 GB + 256 GB के कन्फिग्रेशन में हो सकता है। Geekbench पर भी इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8020 दिया जा सकता है। इसमें रेक्टैंगुलर आउटर डिस्प्ले हो सकता है। 

मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.9 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 3.5 करोड़ यूनिट्स की थी। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही में बहुत से नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से अधिकतर मिड-प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में थे। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment