आशा पारेख को ‘राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

By Aaftab Hasan

Published on:


ANI

‘कटी पतंग’ और ‘तीसरी मंजिल’ जैसी सफल हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार के राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से बुधवार को सम्मानित किया गया।

मुंबई। आज समय काफी बदल गया है लेकिन जब टीवी में रंगों का जमाना भी नहीं था उस वक्त लोगों के दिल में आशा पारेख ने जगह बनाई। वह अपनी सादगी और खूबसूरत कलाकारी से लोगों के दिलों में आज तक बसी हुई हैं। मशहूर दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आशा पारेख अपने जमाने की काफी मशहूर अदाकारा थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़ी फिल्मों में काम किया। 

 ‘कटी पतंग’ और ‘तीसरी मंजिल’ जैसी सफल हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार के राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से बुधवार को सम्मानित किया गया। मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पारेख ने कहा, जय महाराष्ट्र!
प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया।
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने ये पुरस्कार वितरित किए।
अनुराधा पौडवाल ने कहा, मैं बता नहीं सकती कि लता मंगेशकर के नाम पर रखे इस पुरस्कार को प्राप्त करना मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है। मैं उन्हें अपना गुरु मानती हूं।
टीवी धारावाहिक सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका के लिए मशूहर अभिनेता शिवाजी साटम को चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

तेजाब और अंकुश जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक एन चंद्रा को राज कपूर स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन पुरस्कार दिया गया और लेखक-निर्देशक दिग्पाल लांजेकर को चित्रपति वी शांताराम स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन पुरस्कार मिला।





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment