Moto G Power 5G (2025) में मिलेगा नया कैमरा
91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, ने आगामी Motorola स्मार्टफोन के इस कॉन्सेप्ट रेंडर को मॉडल नंबर Vegas XT2515-1 के साथ शेयर किया है। यह मॉडल नंबर काफी हद तक Moto G Power 5G 2024 (XT2415-1) से मिलता जुलता है। ऐसा लग रहा है कि मॉडल नंबर में ’24’ और ’25’ स्मार्टफोन के रिलीज वर्षों का पता चलता है, जिससे संभावना है कि Vegas XT2515-1 Moto G Power 5G (2025) है। फोटो में स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल-कैमरा सेटअप नजर आया है जो इस साल के ड्यूल कैमरा 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल यूडब्ल्यू कॉन्फिगरेशन से अलग है। इसके अलावा कैमरा आइलैंड में Moto Edge 50 Pro जैसे हाल ही में आए Edge सीरीज के डिवाइस के समान एक नया डिजाइन है।
सोर्स का अनुमान है कि बैक पैनल वीगन लेदर से बना हो सकता है। हालांकि, फोटो कम-रेजॉल्यूशन वाली है और कंटेंट की पुष्टि नहीं की जा सकती है, किफायती कीमत वाले Moto G45 5G के बैक पैनल पर वीगन लेदर का इस्तेमाल इसे बेहतर बनाता है। इन बदलावों के बावजूद स्मार्टफोन में अपने पिछले मॉडल से काफी मोटी चिन और एक सपाट मिड फ्रेम के साथ एक सपाट डिस्प्ले बरकरार रखा गया है। फ्रंट और साइड से फोन का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा है। Moto G Power 5G (2024) वर्तमान में सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध है, बड़े स्तर पर रिलीज की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए यह पता नहीं है कि Moto G Power 5G (2025) ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध होगा या नहीं। इसके अलावा आगामी Moto G Power के स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं।
Moto G Power 5G (2024) Specifications
Moto G Power 5G (2024) में FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले प्रदान करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।