Xiaomi का पहला बटनलेस स्मार्टफोन अगले साल होगा लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

By Aaftab Hasan

Published on:


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 28 2024 5:15PM

शाओमी अगले साल अपना पहला बटनलेस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस पर अभी काम चल रहा है। हाल ही में Xiaomi के पहले बटनलेस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। नए बटनलेस स्मार्टफोन के 2 अलग अलग वर्जन में आने की उम्मीद है।

Xiaomi अगले साल अपना पहला बटनलेस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस पर अभी काम चल रहा है। हाल ही में Xiaomi के पहले बटनलेस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। नए बटनलेस स्मार्टफोन के 2 अलग अलग वर्जन में आने की उम्मीद है। एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा और दूसरे में ये फीचर नहीं होगा। 

बता कहा जा रहा है कि Zhuque डिवाइस दो वर्जन सैटेलाइन और स्टैंडर्ड में आएगा। इससे पता चला है कि किसी एक मॉडल में एडवांस सैटेलाइट कम्युनिकेशन शामिल हो सकता है, एक ऐसा फीचर जो हाई-एंड स्मार्टफोन में तेजी से आम होता जा रहा है। 

Mi कोड से ये भी पता चला है कि Zhuque स्मार्टफोन एक बटनलेस फोन होगा। हाइपर ओएस फ्रेमवर्क में रिमूवबटन कोड के रेफ्रेंस मिले हैं, जिससे पता चलता है कि फोन के डिजाइन में कोई फिजिकल बटन नहीं होगा, जिससे फोन के पूरे फ्रंट को स्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। पहला मॉडल नंबर हैं। IMEI डाटाबेस में नए Zhuque का पता लगाया गया है। डिवाइस में 2 अलग-अलग मॉडल नंबर हैं। पहला मॉडल नंबर उस डिवाइस का पहला वर्जन है जो सैटेलाइट का सपोर्ट करता है और दूसरा मॉडल नंबर उस डिवाइस का दूसरा वर्जन है जो सैटेलाइट का सपोर्ट नहीं करता है। 

साथ ही कहा जा रहा है कि Xiaomi अपने इस फोन को 25 मार्च 2025 के आसपास रिलीज कर सकता है। Xiaomi ने पहली बार जुलाई 2024 में इन मॉडल नंबरों को देखा था। लेकिन उस समय उन्हें शेयर नहीं था क्योंकि ये साफ नहीं था। ध्यान देने वाली बात ये है कि 2018 में Xiaomi ने मॉडल नंबर U1 के साथ ट्राइफोल्ड Mix स्मार्टफोन का एक प्रोटोटाइप पेश किया था, जिसमें SDM845845 चिप का इस्तेमाल किया गया था और इसमें कोई बटन नहीं था। Zhuque डिजाइन इस पहले प्रोटोटाइप के जैसा हो सकता है। 





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment